फाइटर  : पहले ही दिन ऋतिक-दीपिका की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

फाइटर : पहले ही दिन ऋतिक-दीपिका की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. गणतंत्र दिवस के मौके रिलीज हुई ये फिल्म आपके अंदर देशभक्ति जगा देगी. फिल्म को क्रिटिक के साथ ऑडियन्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस कर रही है. वर्ल्डवाइड फाइटर ने अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है.

भारत-पाक की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है. फैंस इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. पहले दिन ही फाइटर की शानदार कमाई की है.

वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है. फाइटर ने ओवरसीज 8.61 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने टोटल वर्ल्डवाइड 36.04 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं फाइटर के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 23.25 करोड़ का बिजनेस किया है.

खाड़ी देशों में बैन हुई फिल्म
बता दें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर यूएई में रिलीज हुई है. खाड़ी देशों ने इस फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया था. इसका असर भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा है.

फाइटर की बात करें तो इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.

रिपब्लिक डे से ऋतिक का है नाता

बता दें ऋतिक रोशन की ये पहली फिल्म नहीं है जो रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुई है. इससे पहले उनकी अग्निपथ और काबिल भी इसी दिन रिलीज हुई थीं. दोनों ही फिल्में हिट साबित हुईं थीं. अग्निपथ ने तो ओपनिंग डे पर फाइटर से ज्यादा बिजनेस किया था. फाइटर अपनी ही कई फिल्मों के ओपनिंग डे का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. ऋतिक की वॉर, बैंग बैंग, कृष ने फाइटर से ज्यादा बिजनेस किया था.

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments