डोंगरा उपसरपंच शिव वर्मा एवं उनके परिवार के तीन और सदस्यों के खिलाफ लवन थाना में बलवा का केस दर्ज ,गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है 

डोंगरा उपसरपंच शिव वर्मा एवं उनके परिवार के तीन और सदस्यों के खिलाफ लवन थाना में बलवा का केस दर्ज ,गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है 

 गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार  : डोंगरा के वर्तमान उपसरपंच एवं भाजपा कार्यकर्ता शिव कुमार वर्मा एवं उनके परिवार के तीन और सदस्यों ने पूर्व सरपंच धनकुमार औधेलिया के घर छेरछेरा पर्व 25 जनवरी के दिन दोपहर में किसी बात को लेकर हमला करने की नियत से  राड डंडा लेकर धावा बोल दिया था, जिससे धनकुमार औधेलिया एवं उनके परिवार के सदस्यों को चोट लगा है।जिसकी शिकायत पूर्व सरपंच धनकुमार औधेलिया ने लवन थाना में किये हैं, जिस पर लवन थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के विरुद्ध काउंटर केस दाखिल किए गए हैं।आरोपी शिव वर्मा एवं उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध बलवा का धारा भी जोड़ा गया है, अतिरिक्त एस सी  एस टी धारा जुड़ना शेष है।सूत्रों की हवाले से खबर है कि शिव वर्मा का आए दिन विवादों से नाता रहा है।

सूत्रों का कहना है लड़ाई झगड़े को उकसाने में शिव वर्मा का हमेशा योगदान रहने की बात सामने आ रहा है।ऐसे बलवा कांड को अंजाम देने वाले भाजपा कार्यकर्ता के कारण स्वच्छ बीजेपी पार्टी की छवि खराब होने की बात ग्रामीणों ने मीडिया कर्मियों को बताया है।बीजेपी पार्टी की  स्वच्छ छवि का ध्यान नही रखते निजी स्वार्थ की पूर्ति के खातिर कानून हाथ में लेना क्या भाजपा कार्यकर्ता को शोभा देता है?ऐसे में क्या कोई पार्टी के बड़े नेता या कार्यकर्ता दागी कार्यकर्ता के करतूतों में हिस्सेदारी निभाएगा, देखने वाली बात होगी?फिलहाल आरोपी शिव वर्मा एवं उनके परिवार के खिलाफ लवन थाना में भादवि की धारा 452,147,148,149,294,506,323 दर्ज हो चुकी है।आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस थाना लवन कभी भी कर सकता है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments