परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद: जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे सामाजिक व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम में विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्र में स्वास्थ्य ,पोषण, शिक्षा , संस्थागत प्रसव आदि के लिए जमीनी स्तर पर लोगों में जागरूकता एवं स्वयं सेवकों को इस कार्यक्रम में जुड़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। आगामी दिनों में सभी विभागों के समन्वय से स्वयं सेवकों, समाज प्रमुख एवं अधिकारियों की ट्रेनिंग होना प्रस्तावित है। इस कार्य के लिए जिला प्रशासन गरियाबंद के तरफ़ से गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल एवं सांसद चुन्नी लाल साहू ने सम्मानित किया।
इस सम्मान के लिए यूनिसेफ एवं सीपीडब्ल्यूटीपी के तरफ से जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया गया।
Comments