ज्योतिर्गमय आश्रम बलौदाबाजार में एक शाम गौ माता के नाम प्रवचन कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंक राम पहुंचकर प्रवचन कर्ता से आशीर्वाद प्राप्त किये

ज्योतिर्गमय आश्रम बलौदाबाजार में एक शाम गौ माता के नाम प्रवचन कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंक राम पहुंचकर प्रवचन कर्ता से आशीर्वाद प्राप्त किये

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार  : शनिवार 27 जनवरी को  बलौदाबाजार स्थित  ज्योतिर्गमय आश्रम भाटापारा रोड  के संस्थापक पंडित डॉक्टर प्रकाशानन्द  महराज के सौजन्य से एक शाम गौमाता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।,जिसमे अंतरराष्ट्रीय कथावाचक  संत  गोपालमणि  महराज (उत्तराखंड) ने गौ कथा  का रसपान कराया।कथा सुनने श्रद्धालुओं में आमजन के साथ वी आई पी नेताओं एवं कार्यकर्ता पहुंचे रहे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री राजश्व आपदा विभाग के मंत्री एवं बलौदाबाजार विधायक  टंक राम वर्मा , टेसू लाल धुरंधर पूर्व भाजपा प्रत्याशी बलौदाबाजार विधानसभा, खोड्स राम कश्यप,पत्रकार गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार,सविता प्रदीप साहू पार्षद,विजय केसरवानी,योगेश अग्रवाल,प्रेमलाल साहू तहसील अध्यक्ष बलौदा बाजार,  मनोज महराज,धनीराम कौशिक , धनकुमार कौशिक, मिथलेश कौशिक, छाया कौशिक,भेसज वर्मा ,अशोक जैन ,सत्यभामा साहू, अर्पित गुप्ता दाढ़ी ,किशोर आडवाणी बिलासपुर, सिनू राव बिलासपुर , एवम अन्य गौ भक्त तथा सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments