टुण्डरा में प्रतिभा सम्मान एवं वार्षिकोत्सव सम्पन्न

टुण्डरा में प्रतिभा सम्मान एवं वार्षिकोत्सव सम्पन्न

बलौदाबाजार:  मां चण्डी के पावन नगरी टुण्डरा के गायत्री शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर टुण्डरा में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर  भईया  बहनों का प्रतिभा सम्मान एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन शालेय परिवार द्वारा किया गया जिसमें नगर के पालक गण भारी संख्या में शामिल रहे।शिक्षा के साथ साथ खेल कूद एवं अन्य विधाओं में अग्रणी रहे छात्रों को अतिथियों के हाथों सम्मानित कराया गया।सांस्कृतिक आयोजनों में देश भक्ति, लोक उत्सव ,परम्पराओं,तीज त्योहारों  का समावेश रहा।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि राजमहंत पी के घृतलहरे ,जगन्नाथ केशरवानी अध्यक्ष,रविशंकर बंजारे उपाध्यक्ष,प्राचार्य शिवदास मानिकपुरी, प्राचार्य आर बंजारे,जे आर बारले,मनराखन साहू,जोहित देवांगन, भगत देवांगन,आचार्य आचार्या एवं दीदी जी संतोष देवांगन,रामकुमार पटेल,शिवकुमार देवांगन ,लीलावती साहू,अनुसुईया देवांगन ,सहित कुल 28 स्टाप एवं भारी संख्य में नगरवासी एवं वरिष्ठजन शामिल रहे।

इसी तरह नगर के सभी शैक्षणिक शालाओं द्वारा एक साथ मिलकर बालक हायर सेकेन्डरी स्कूल में वृहद रंगारंग कार्यक्रम आयोजन नगर अध्यक्ष मोती साहू के संयोजन में राष्ट्रीय झंडे रोहण की समय से शुभारंभ हो कर झंडा सम्मान पूर्वक उतारने के समय तक का ऐतिहासिक भब्य प्रस्तुति  अनवरत रहा।लगातार दो दिनों की आयोजन का  लाईव प्रसारण कृष्णकुमार पटेल के यूट्यूब चैनल कृषणा प्रोडक्शन पर किया गया जिसे कभी  भी देखा जा सकता है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments