रायपुर : नवा रायपुर की सड़कों पर तेज रफ्तार में बाइक के चक्के को हवा में उठाकर धूम फिल्म की तरह स्टंट बाजी करने वाले लड़कों को अब जेल जाना पड़ेगा। इन लड़कों के स्टंटबाजी की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस ने इन्हें घेरकर पकड़ लिया। फिर इनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। पुलिस ने इनकी गाड़ियों को जब्त कर इनके ऊपर FIR किया है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि नवा रायपुर में दर्जनों लड़के महंगी स्पोर्ट्स बाइक में पहुंचे हुए है। वे वहां की सड़कों और चौक-चौराहों में तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहे है। पुलिस ने इन लापरवाह मस्ती कर रहे स्टंटबाजों की घेराबंदी कर पकड़ने की प्लानिंग की।
रायपुर ट्रैफिक एडिशनल एसपी सचिंद्र चौबे के नेतृत्व में यातायात कयाबांधा, मंदिर हसौद और राखी थाना पुलिस की जॉइंट टीम को मौके में रवाना किया गया। पुलिस टीम ने पहले नवा रायपुर की सड़कों में घेराबंदी की। फिर इसके बाद स्टंटबाजो के पास पहुंची। पुलिस को देखकर स्टंटबाजी कर रहे लड़के इधर-उधर भागने लगे। लेकिन वे असफल हो गए और पुलिस के चंगुल में आ गए।
मंदिर हसौद थाने में 9 लड़कों पर FIR
मंदिर हसौद थाना पुलिस में 9 लड़कों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। ये लड़के सीबीडी बिल्डिंग के आसपास महंगी स्पोर्ट्स बाइक में स्टंट कर रहे थे। जिससे उनकी जान के अलावा आसपास मौजूद लोगों की जान को भी खतरा था।
ये स्टंटबाज-
22 साल का विमल जोशी निवासी संतोषी नगर(KTM DUKE)28 साल का अमित यादव पिता उमेन्द्र यादव निवासी कबीर नगर(पल्सर)18 साल का संदीप रानाडे, पिता आत्माराम रानाडे निवासी उरला(पल्सर) 31 साल का तरूण मंजारे पिता लक्ष्मण मंजारे निवासी छपोरा विधानसभा(पल्सर) 20 साल का धनेश साहू पिता लोकुराम साहू रामेश्वर नगर भनपुरी(पल्सर) 20 साल का राकेश लोधी पिता नरेश लोधी निवासी नई प्रगति नगर बीरगांव(यामहा-R15) 19 साल का खेमराज साहू पिता नरसिंह नाथ साहू निवासी संतोषी नगर(केटीएम) 20 साल का अनस ओगरे निवासी बनरसी, माना(पल्सर) 18 साल का मोहम्मद रिजवान पिता मोहम्मद हमीब निवासी सेमरिया मुर्गी फॉर्म विधानसभा(यामहा-R15)
राखी थाना में 7 स्टंटबाजो पर FIR
राखी थाना पुलिस ने सतनाम चौक, दीनदयाल उपाध्याय चौक, मंत्रालय टर्निंग के आसपास स्टंटबाजी कर रहे युवकों को पकड़ा है।
ये स्टंटबाज-
21 साल का कमल कुमार बिरवंश पिता राम वीरवंश निवासी अटारी नंदनवन(पल्सर) 19 साल का संजय साहू पिता पिता खेमलाल साहू निवासी धनेली धरसींवा(पल्सर) 22 साल के रवि कुमार साहू पिता कमल साहू निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी(केटीएम) 19 साल का रोहित चौधरी पिता संजय चौधरी निवासी गाजी नगर बिरगांव(यामहा-एमटी) 18 साल का अमित मंडल पिता मनोरंजन मंडल माना कैम्प(पल्सर) इसके अलावा थाना उरला निवासी नाबालिग बालक, थाना धरसीवा निवासी नाबालिग बालक।
दरअसल ये स्टंटबाज महंगी रेसिंग बाइक को तेज रफ्तार में दौड़ाते हैं। फिर अचानक ब्रेक मार कर पीछे के चक्के को हवा में उठा देते हैं। इसके अलावा ये गाड़ियों को लहराकर भी चलाते हैं। जिससे आसपास से गुजर रहे लोग घबरा जाते हैं, इससे भी हादसे हो रहे हैं।
रायपुर IG ने दिए है FIR के सख्त निर्देश
रायपुर क्षेत्र के IG रतनलाल डांगी ने रायपुर जिले के एसएसपी समेत सभी आला अफसरों को ऐसे जानलेवा स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ सीधे FIR के निर्देश दे रखे है। जिसकी वजह से बीतें कुछ महीनों में अलग-अलग मामलों में बाइकसवारों और कार सवार युवक पर FIR की गई है।
Comments