बजट सत्र शुरू होने से पहले दर्शकों के प्रवेश के लिए नई व्यवस्था लागू

बजट सत्र शुरू होने से पहले दर्शकों के प्रवेश के लिए नई व्यवस्था लागू

संसद का बजट सत्र शुरू होने वाला है. यह मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र है. माना जा रहा है कि 31 जनवरी से यह सत्र शुरू होगा. क्योंकि ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पार्लियामेंट का सेशन होने वाला है इसलिए इस सत्र में कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस सत्र में संसद भवन परिसर में दर्शकों के प्रवेश के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है.

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की सुरक्षा में हुई चूक के बाद अब बजट सेशन के दौरान विजिटर्स की जांच के लिए नए नियम लागू हो गए हैं. यह नियम पुराने नियमों से काफी ज्यादा सख्त हैं और उन्हें उतनी ही सख्ती से ही लागू भी किया जाएगा. जानकारी के अनुसार संसद कर्मियों को संसद भवन परिसर में तस्वीरें नहीं खींचने और वीडियो नहीं बनाने की हिदायत दी गई है. सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इस तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित हैं.

क्या हैं नए नियम

दर्शकों को पहले संसद में विजिट के ऑनलाईन एप्लाई करना होगा और उसके एप्रुवल के बाद उनके फोन पर एक QR कोड दिया जाएगा जो मोबाईल पर आएगा.

मोबाइल पर आए हुए क्यूआर कोड का प्रिंट आउट दर्शकों को अपने साथ लाना होगा. इसके साथ ही दर्शक को अपना आधार कार्ड भी लाना होगा.

प्रवेश के लिए संसद पहुंचने पर सबसे पहले एक वहां क्यूआर कोड का अप्रूवल कराना होगा, फिर इनकी पड़ताल करने के बाद रिसेप्शन पर दर्शकों का बायोमेट्रिक होगा और फोटो ग्राफ लिया जाएगा.

इसके बाद दर्शक को विजिटर्स गैलरी के लिए एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा. दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए स्मार्ट कार्ड टैप करना होगा और साथ में बायोमेट्रिक जांच होगी, उसके बाद ही बैरियर खुलेगा.

जाते समय दर्शकों को स्मार्ट कार्ड वापिस जमा कराना होगा. अगर कोई दर्शक कार्ड जमा नहीं कराता है तो उस दर्शक को ऑटोमेटिक ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा और उसकी आगे कभी भी संसद परिसर में एंट्री नहीं होगी.

इसके अलावा, सांसदों को कहा गया है कि अपने विजिटर्स के पास के लिए कम से कम तीन वर्किंग दिन पहले अप्लाई करें ताकि पुलिस वेरिफ़िकेशन हो सके.

एक फरवरी को अंतरिम बजट के लिए भी दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए 31 जनवरी शाम चार बजे तक आवेदन हो सकता है. सांसदों से कहा गया कि इस दिन के लिए वे दर्शक दीर्घा के लिए केवल एक ही पास के लिए आवेदन करें.

इसमें सांसदों के जीवनसाथियों को प्राथमिकता दी जाएगी. एक बार दर्शक दीर्घा की क्षमता के हिसाब से पास बनकर पूरे हो जाने पर आगे पास बनना तुरंत बंद कर दिया जाएगा.

सांसदों से कहा गया है कि वो अंतरिम बजट के लिए गैलरी पास के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन करें.

13 दिसंबर को संसद में हुई थी बड़ी सुरक्षा चूक

13 दिसंबर 2023 को संसद के निचले सदन में एक बड़ा सुरक्षा उल्लंघन हुआ था जब चल रही कार्यवाही के बीच दर्शक दीर्घा में मौजूद दो लोग लोकसभा के अंदर कूद गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया. साथ ही कलर बॉम्ब से पूरे संसद को धुआं-धुआं कर दिया. यह हमला उस दिन हुआ जब ठीक 22 साल पहले इसी दिन साल 2001 में संसद पर हमला किया गया था. ये सुरक्षा चूक उस वक्त हुई थी, जब लोकसभा के शून्यकाल या जीरो ऑवर के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग कूदकर सदन में आ गए.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments