कसडोल विधायक संदीप साहू आज अपने विधानसभा के विभिन्न ग्रामों के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे

कसडोल विधायक संदीप साहू आज अपने विधानसभा के विभिन्न ग्रामों के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे

 

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार: कसडोल विधानसभा के  विधायक संदीप साहू आज28जनवरी रविवार को कसडोल विधानसभा के विभिन्न आमन्त्रित कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।उक्ताशय की जानकारी देते हुए पत्रकार गोलू कैवर्त को उनके निज सहायक मनीष साहू ने बताया कि सुबह11बजे कर्मा धाम रायपुर युवा महोत्सव, दोपहर डेढ़ बजे ससहा(संडी)कुंदल लाल साहू यंहा जन्मोत्सव कार्यक्रम ,ढाई बजे छरछेद(कसडोल)सत्य निज नाम कार्यक्रम,4बजे तिल्दा(कारी)स्वर्गीय महेंद्र कुमार रजक के दशगात्र कार्यक्रम, शाम5बजे प्रेम नगर सकरी(अमेरा)बलौदाबाजार सगाई कार्यक्रम छाया संघ टीकम पिता डॉ कमलेश्वर यदु, शाम7बजे रामरतन निवासी मलपुरी(गिधपुरी)जन्मोत्सव कार्यक्रम,एवं रात8बजे निषाद अधिवेशन मोहान(पलारी)के कार्यक्रम में शामिल रहेंगे की जानकारी बताया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments