राष्ट्रीय युवा सप्ताह प्रतिभागिता दिवस के अवसर पर विकसित भारत @2047 के अंतर्गत निबंध लेखन, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय युवा सप्ताह प्रतिभागिता दिवस के अवसर पर विकसित भारत @2047 के अंतर्गत निबंध लेखन, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा:  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी के निर्देशानुसार संगठन के बैनर तले माय भारत विकसित भारत 2047 विषय पर लावया एकेडमी छुरा गरियाबंद में निबंध लेखन रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

लावया एकेडमी के सभी युवक/ युवती साथियों ने निबंध लेखन,रंगगोली प्रतियोगिता में भाग लिया व अपनी कल्पना 2047 का विकसित भारत का वर्णन अपने निबंध के मध्यम से लेखन कार्य किया गया । जिसमें सभी युवाओं ने अपना विचार प्रभावी तरीके से व्यक्त किया। सभी को अपने विचार लिखने के लिए निर्णायक के तरफ से 15 मिनट का समय दिया गया था। तथा रंगोली प्रतियोगिता का टॉपिक विकसित भारत एवं स्वच्छता था निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुनीता , द्वितीय स्थान नेहा एवं निहारिका तृतीय स्थान प्राप्त किए।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तारणी ठाकुर,द्वितीय स्थान चाँदनी कंवर,तृतीय स्थान प्राप्त किए। पेंटिंग प्रतियोगिता प्रथम स्थान पर गोदावरी साहू, द्वितीय स्थान पर प्रियंका यादव, तृतीय स्थान पर रेणुका ने प्राप्त किये, विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई एवम सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित लावया एकेडमी प्रोफेसर एस के साहू सर थे साथ विशेष अतिथि मे ओमप्रकाश पटेल थे जिन्होंने ने विकसित भारत पर बच्चों को तात्कालिक भाषण देकर युवाओं को प्रेरित किया संगठन के लोगों ने सभी की सराहना की साथ ही उज्चल भविष्य की कामना किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र गरियाबंद से राष्ट्रीय वॉलिंटियर नरेन्द्र कुमार व उमाशंकर यादव एवम लावया एकेडमी के शिक्षिका गीतांजलि साहू का विशेष सहयोग रहा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments