इलेवन स्टार पाटसिवनी ने जीता प्रथम सीजीटीपीएल ट्राफी

इलेवन स्टार पाटसिवनी ने जीता प्रथम सीजीटीपीएल ट्राफी

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : विकासखंड स्तरीय शासकीय शिक्षकों के लिए प्रथम बार आयोजित सीजीटीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच इलेवन स्टार पाटसिवनी और गोंडवाना लायंस कोसमी के बीच खेला गया पाटसिवनी टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 97/4 रन बनाए इसका पीछा करते कोसमी की टीम मात्र 69/8रन ही बना पाई और पाटसिवनी ने यह प्रतियोगिता 8 रन से जीत ली। इससे पहले दो सेमीफाइनल मुकाबले हुए पहला सेमीफाइनल छुरा पैंथर्स 70/5 और गोंडवाना लायंस कोसमी 71/3 के बीच खेला गया जिसे कोसमी ने 7 विकेट से जीतकर फाइनल में जगह बनाई प्लेयर आफ द मैच यादराम रहे। द्वितीय मैच मलेवा टाइगर रसेला 53/7 और इलेवन स्टार पाटसिवनी 54/2 के बीच खेला गया जिसे पाटसिवनी ने आठ विकेट से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

प्लेयर आफ द मैच रिखीराम निषाद रहे।पुरस्कार वितरण समारोह मिनी स्टेडियम में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में खोमन चंद्राकार अध्यक्ष नगर पंचायत एवं अतिथि के रुप में रिंकू सचदेव उपाध्यक्ष, अशोक मक्खू दीक्षित वरिष्ठ पार्षद भोलेशंकर जायसवाल सभापति, हरीश यादव पार्षद, शीतल ध्रुव समाजसेवी रेवेन्द्र दीक्षित मंचासीन हुए सभी का स्वागत समिति पदाधिकारियों द्वारा किया गया।अपने उद्बोधन में खोमन चंद्राकर ने कहा कि शिक्षकों द्वारा किया गया यह प्रयास एवं प्रयोग अनुकरणीय है शिक्षक एक जुट होकर अनेक कार्य करते है एक मत होकर अपने लिए यह प्रतियोगिता आयोजित किये जो एकजुटता को दर्शाता है मक्खू दीक्षित ने भी संबोधित किया। विजेता पाटसिवनी की टीम को ट्राफी के साथ 5000 रुपये नगद प्रत्येक खिलाड़ी को प्रमाण पत्र एवं विजेता चिन्ह दिया गया उपविजेता कोसमी की टीम को ट्राफी के साथ 3000 रुपये नगद प्रत्येक खिलाड़ी को प्रमाण पत्र एवं विजेता प्रतीक चिन्ह दिया गया तृतीय स्थान प्राप्त रसेला टीम को ट्राफी जागेश्वर ध्रुव द्वारा एवं 1000 रुपये नगद तथा चतुर्थ स्थान के लिए छुरा पैंथर्स की टीम को ट्राफी रामप्रसाद द्वारा साथ ही 1000 रुपये दिया गया।

मैन आफ द सीरीज के लिए रिखीराम निषाद को 1000 रुपये देवशरण कंवर द्वारा नगद व ट्राफी दी गई इसी तरह बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बालर, आलराउंडर की तीनो ट्राफी रिखीराम निषाद पाटसिवनी को बेस्ट विकेट कीपर की ट्राफी राजकुमार लहरे कोसमी को बेस्ट कैचर ट्राफी हरीश साहू परसदा बेस्ट फिल्डर ट्राफी देवेश छुरा को दिया गया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हीरालाल साहू ने किया आभार यूनूस खान ने व्यक्त किया अंपायर स्कोरर कमेंट्रेटर के रुप में सहयोग के लिए यादराम साहू, पंकज साहू, राजू साहू संजीत निषाद डोमेश्वर ध्रुव, रामप्रसाद साहू, शिव ठाकुर, रामेश्वर ध्रुव, झामेश्वर ध्रुव भूपेन्द्र ध्रुव अविनाश वर्मा खेमचंद देवांगन उमेश ढीढी संदीप चंद्राकार सौरभ परिहार कमल दीवान पूनम चंद्राकार आदि को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।समापन दिवस में प्रदीप मिश्रा प्राचार्य सेजस, मोतीलाल साहू प्रधान पाठक, ललित वर्मा, यशवंत सिन्हा, दीनबंधु वैष्णव, गजेंद्र ध्रुव एबीओ महासमुंद, टंकेश्वर मरकाम, जागेश्वर ध्रुव नंदझरोखा कुर्रे, विनोद यादव, पंकज साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments