परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक आज ग्राम घटौद में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण यज्ञ में शामिल होने ग्राम घटौद पहुंचे जहां आयोजकों एवं ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। वहीं पुजा अर्चना कर कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के लीलाओं, उपदेशों, और अन्य धार्मिक विषयों पर आधारित यह कथा भक्ति और भगवत के प्रति प्रेम को बढ़ाने के लिए एक अद्वितीय स्रोत है। और ऐसे आयोजन समाज को एक अच्छी दिशा और दशा प्रदान करता है और कहा कि इस आयोजन के लिए आप सभी ग्राम वासी और आयोजक समिति को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
वहीं तीन दिवसीय कोया पुनेम व संवैधानिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम मरदाकला पहुंचकर शामिल हुए। जहां मरदाकला में वीर राजा कचना धुरवा आदिवासी संगठन एवं समस्त ग्रामवासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। और इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से समाज में काफी जागरूकता आएगी और समाज के लोगों को काफी विषयों पर जानकारी भी मिल पायेगा। जिसके लिए मैं आयोजक समिति एवं ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
इस अवसर पर ग्रामीणों के सामाजिक पदाधिकारी एवं समाज के अन्य लोगों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Comments