परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ तिल्दा : राजगोपाल पीवी राजा जी संस्थापक एकता परिषद, गांव गे गांधी, अंतराष्ट्रीय शांति अहिंसा प्रदर्शक एवं प्रेरणाश्रोत जिसे उनके कार्य को लेकर जापान देश में निवानो विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया उन्हीं के सुझाव मार्गदर्शन पर मणिपुर प्रांन्त में शांति, अहिंसा, सद्भावना स्थापित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम प्रयोग आश्रम तिल्दा छत्तीसगढ़ में राष्टपिता महात्मा गाँधी जी के चित्र /मूर्ति के समक्ष बैठ दीप जलाकर सभी प्रकार हिंसा पर नियंत्रण पाने हेतु सर्वधर्म प्रार्थना करते हुए प्रकृति और संस्कृति के प्रति आस्था व विश्वास हेतू सहयोग पहुंचाने समस्त संबंधितों से आग्रह किया गया।
Comments