क्षेत्र के निरंतर  विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबध्द  :  मंत्री  टंकराम वर्मा 

क्षेत्र के निरंतर  विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबध्द  :  मंत्री  टंकराम वर्मा 

 

 गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार  :  छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने रविवार को ग्राम सुहेला में करीब 63 लाख की लागत से बनने वाले  तहसील कार्यालय भवन का  भूमिपूजन तथा विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सुहेला के तिगड्डा चौक में भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण  भी किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि  तहसील कार्यालय भवन का आज भूमिपूजन  किया गया है जिसका निर्माण तय समय मे पूरा होगा।  हमारी सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम सब मिलकर क्षेत्र के विकास में नया अध्याय लिखेंगे।उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे सुहेला विकास का केंद्र बनेगा। कई नए शासकीय कार्यालय खुलेंगे। इसके लिए शासकीय जमीनों को बचाकर रखना होगा। अतिक्रमण बिल्कुल भी नही होने देना है।अवैध शराब के बिक्री और परिवहन में सख्ती से कार्यवाही होगी। 
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत  से विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया है । क्षेत्र  के विकास के लिए सबको आगे आना  होगा ।सुहेला का विकास होगा तो इसके आस -पास के गांवों का भी विकास होगा। इसलिए हम सबको इसके लिए मिलकर प्रयास करना है। 

इनका हुआ लोकर्पण- राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया । इसमें स्वास्थ्य केंद्र में 10 बिस्तरीय वार्ड का निर्माण, साहू सामुदायिक रंगमंच का निर्माण, तिगड्डा चौक में व्यवसायिक काम्प्लेक्स, खल्लारी मंदिर परिसर में शेड निर्माण, शासकीय प्राथमिक शाला सुहेला का जीर्णोद्धार कार्य, तिगड्डा चौक में सामुदायिक शौचालय निर्माण, डिजिटल एक्सरे कक्ष निर्माण, स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय में रंगमंच निर्माण, दुर्गोत्सव मैदान में रंगमंच निर्माण,प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सुहेला  में खाद  गोदाम एवं अहाता निर्माण  शामिल है। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आदिति बघमार,जनपद  सदस्य श्रीमती सरोजिनी बघमार, सरपंच श्रीमती सविता संतोष  वर्मा, एसडीएम  अमित गुप्ता, जनपद सीईओ  अमित दुबे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि,अधिकारी- कर्मचारी तथा बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments