परीक्षा पे चर्चा : रात में Reels देखना बंद करें… छात्रों के सवालों पर PM मोदी ने ऐसे दिए जवाब

परीक्षा पे चर्चा : रात में Reels देखना बंद करें… छात्रों के सवालों पर PM मोदी ने ऐसे दिए जवाब

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का इस साल सातवां सेशन आयोजित की जा रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देशभर के छात्रों से बात की. साथ ही अटल इनोवेशन प्रोग्राम के तहत उन्होंने छात्रों के नए अविष्कारों को देखा. Pariksha Pe Charcha कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पीएम मोदी से कई तरह के सवाल पूछे और उन्होंने छात्रों के सवालों का बखूबी जवाब दिया.

परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम हॉल में हुआ. छात्रों द्वारा पीएम मोदी से पूछे गए सवाल-जवाब देश के करोड़ों छात्रों के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है. आइए छात्रों की तरफ से पूछे गए कुछ सवाल और पीएम की तरफ से आने वाला जवाब देखते हैं.

Pariksha Pe Charcha में पूछे गए सवाल

छात्र का सवाल: दिल्ली के बुराड़ी से मोहम्मद अर्श ने पीएम मोदी से ऑनलाइन सवाल किया कि बोर्ड की तैयारी के बीच एग्जाम प्रेशर को कैसे कम करें?

पीएम का जवाब: पीएम मोदी ने बच्चों के एग्जाम के प्रेशर के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि हर मां बाप ने किसी ना किसी रूप में इस समस्याओं का जरूर अनुभव किया है. हमें किसी भी प्रकार के प्रेशर को झेलने लायक बनाना चाहिए. खुद को तैयार करना पड़ता है.

छात्र का सवाल: हॉल में मौजूद एक छात्र ने पूछा कि एक्सरसाइज करते हुए परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

पीएम का जवाब: छात्र के इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि किताब लेकर थोड़ी देर धूप में बैठें. नींद जरूर पूरा करें. मम्मी-पापा अगर सोने के लिए कहते हैं तो उनकी बात मानें. रात में फोन का इस्तेमाल ना करें. सोशल मीडिया पर रील स्लाइड करना बंद करें.

छात्र का सवाल: इस प्रोग्राम में एक छात्र ने पूछा परीक्षा की तैयारी में बाहरी दबाव से कैसे बचें?

पीएम का जवाब: इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि दबाव तो आता रहता है. इसे झेलने के लिए खुद को तैयार करना जरूरी है. पीएम मोदी ने बताया कि एक दबाव होता है जो खुद ने ही अपने लिए तैयार किया जाता है. यह दबाव आप खुद ही अनुभव करते हैं. हमें खुद को इतना स्ट्रैच नहीं करना चाहिए कि खुद की स्टेबिलिटी टूट जाए.

टीचर का सवाल: अरुणाचल प्रदेश से शिक्षिका तोबी लोबी ने पीएम मोदी से पूछा कि विद्यार्थी खेलकूद और पढ़ाई में मुख्य रूप से कैसे ध्यान केंद्रित कर सकते हैं?

पीएम का जवाब: इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि आप छात्रों को खेलकूद का पूरा समय दें. इससे संपूर्ण विकास होगा. कोर्स और सिलेबस को ध्यान में रखते हुए छात्रों का पढ़ाएं.

छात्र का सवाल: हॉल में मौजूद एक छात्र ने पूछा कि 10वीं के बाद स्ट्रीम कैसे चुनें?

पीएम का जवाब: स्ट्रीम कैसे चुने इसपर सुझाव देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप अपने क्षमता और बुद्धिमता को बेहतर तरीके से समझें. इसके बाद अपने महत्वता को ध्यान में रखकर ही स्ट्रीम चुनें. हर स्ट्रीम में सैकड़ों अवसर हैं इसलिए किसी भी स्ट्रीम का विरोध नहीं होना चाहिए.

छात्र का सवाल: छात्रों ने पीएम मोदी से पूछा कि इतने सारे कामों और प्रेशर के बीच आप पॉजिटिव कैसे रह लेते हैं?

पीएम का जवाब: इसके जवाब में रोचक तरीके से पीएम ने कहा कि चलो ये अच्छी बात है कि छात्रों को पता है प्रधानमंत्री को भी काफी प्रेशर होता है. उन्होंने कहा मैं चुनौतियों को भी चुनौती देता हूं. मै हमेशा मानता हूं कि कुछ भी है 140 करोड़ देशवासी मेरे साथ हैं. लाखों चुनौतियां हैं तो करोड़ों लोग इसके लिए खड़े है.

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments