गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कलेक्टर चन्दन कुमार ने सोमवार को जनचौपाल में दूर दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनचौपाल में दिव्यांग जमुनी बानो, उषा ध्रुव ने मोटराइज्ड ट्राइसिकल तथा राजेश साहू ने श्रवण यंत्र के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर श्री कुमार ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को तत्काल आवश्यक उपकरण प्रदान करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देश पर उप संचालक समाज कल्याण श्री अरविंद गेडाम ने बलौदाबाजार निवासी जमुनी बानो, सिमगा नवागांव निवासी उषा ध्रुव को मोटराइज्ड ट्राइसिकल तथा ग्राम कंजी निवासी जितेन्द्र कुमार को श्रवण यंत्र प्रदाय किया।जनचौपाल में कुल 89 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे प्रधानमंत्री आवास, समय सीमा एवं सामान्य प्रकार के आवेदन शामिल है।
ज्ञातव्य है कि लोगों की समस्याओं का जल्द निराकरण के लिए कलेक्टर जनचौपाल का आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को आयोजित किया जाता है। जनचौपाल में कलेक्टर स्वयं लोगों की समस्या सुनते है और जल्द निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते है।
Comments