रामलला दर्शन : छत्तीसगढ़ से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रायपुर, बिलासपुर, समेत इन स्टेशनों से होगी रवाना, यहां देखें शेड्यूल

रामलला दर्शन : छत्तीसगढ़ से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रायपुर, बिलासपुर, समेत इन स्टेशनों से होगी रवाना, यहां देखें शेड्यूल

रायपुर :  राज्य सरकार द्वारादक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. वहीं दुर्ग स्टेशन से विश्व हिंदू परिषद की ओर से ट्रेन चार फरवरी को चलेगी. इन ट्रेनों के टिकट से लेकर कैटरिंग की व्यवस्था आइआरसीटीसी को दी गई है. टिकट की बुकिंग दोनों तरफ के लिए एक साथ होगी. बता दें कि, 31 जनवरी को गोंदिया से चलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन रेलवे ने रद्द कर दी है.

रायपुर से 14 फरवरी को रवाना होगी ट्रेन

अयोध्या के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन से 14 फरवरी को स्पेशल ट्रेन नंबर 08203 दोपहर एक बजे रवाना होगी. इसकी तैयारी में रेलवे प्रशासन जुटा हुआ है. मंडल के अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन दोपहर 3.25 बजे उसलापुर, 4.48 बजे पेंड्रारोड, 8.59 बजे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन और 10.35 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन  पहुंचेगी. वापसी में 16 फरवरी को अयोध्या से रायपुर के लिए रवाना होगी.

बिलासपुर से 18 फरवरी को रवाना होगी ट्रेन

बिलासपुर से ट्रेन 08207 नंबर के साथ दोपहर 3.05 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इसके बाद 3.25 बजे उसलापुर, 4:48 बजे पेंड्रा रोड, 5.35 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यह भी उस रेलमार्ग से चलेगी, जहां से दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन चल रही है. यह ट्रेन 10.35 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. 20 फरवरी को यह ट्रेन अयोध्या धाम से वापस बिलासपुर के लिए रवाना होगी.

गोंदिया से 25 फरवरी को ट्रेन होगी रवाना

ट्रेन गोंदिया से सुबह 10.05 बजे छूटकर 11.01 बजे डोंगरगढ़, 11.25 बजे राजनांदगांव, 12.10 बजे दुर्ग, एक बजे रायपुर और भाटापारा स्टेशन में रुकते हुए 3.25 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसका स्टापेज पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों में दिया गया है. अयोध्या धाम पहुंचने का समय 10.25 बजे निर्धारित किया गया है. वापसी में यह ट्रेन 27 फरवरी को अयोध्या धाम से छूटेगी.

दुर्ग से 4 फरवरी को ट्रेन होगी रवाना

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि चार फरवरी को दुर्ग से स्पेशल ट्रेन 08203 नंबर के साथ 11.10 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 11.45 रायपुर, 12.38 बजे भाटापारा और 1.50 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. 3.25 बजे पेंड्रा रोड और कटनी, सतना, प्रयागराज और सुल्तानपुर रेल स्टेशन  में ठहरते हुए पांच बजे अयोध्या धाम  पहुंचेगी. वापसी में 4 फरवरी को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से रवाना होगी.

अनूपपुर से 21 फरवरी को चलेगी स्पेशल ट्रेन

अनूपपुर रेलवे स्टेशन से 08211 नंबर के साथ एक और आस्था स्पेशल ट्रेन 17:40 बजे निकलेगी, जो 18:20 बजे शहडोल, 19:42 बजे उमरिया और सुल्तानपुर होते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में अयोध्यायधाम से यह ट्रेन 23 फरवरी को छूटेगी.










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments