शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ सराबोर

शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ सराबोर

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा :  शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा का वार्षिक स्नेह सम्मेलन के अंतर्गत वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 29 से 31 जनवरी तक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तोकेश्वरी मांझी मंचासीन हुई अध्यक्षता सी एच पटेल प्रभारी प्राचार्य ने की विशेष अतिथि के रूप में को खोमन चंद्राकर नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू सचदेव उपाध्यक्ष नगर पंचायत भोले शंकर जायसवाल, रजनी लहरी सभापति मीणा चंद्राकर पार्षद यशवंत यादव, सलीम मेमन थानेश्वर कंवर जनपद सदस्य, शीतल ध्रुव समाजसेवी मंचासीन हुए सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने मां भारती एवं मां शारदे के छायाचित्र पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वित कर सभी अतिथियों का स्वागत छात्र संघ पदाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया।

महाविद्यालय प्रतिवेदन एवं स्वागत उद्बोधन सी एच पटेल द्वारा किया गया तोकेश्वरी मांझी ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं संस्कृत गतिविधियां होना आवश्यक है इससे बच्चों को अन्य गतिविधियों को सीखने का अवसर मिलता है तथा प्रतिभा सामने आती है खोमन चंद्राकर ने कहा कि विद्यार्थी शारीरिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से भी अपने राज्य की सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ा सकते हैं कार्यक्रम को भोलेशंकर जायसवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय का कार्यक्रम युवाओं का आगे आने का अवसर प्रदान करता है इससे पहले दो दिन तक चल खेलकूद कबड्डी, खो-खो, वेट लिफ्टिंग बैडमिंटन, एथलेटिक्स, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता एवं आनंद मेला का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एकल युगल सामूहिक नृत्य पारंपरिक सुआ ,ददरिया, रीमिक्स ,पारंपरिक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्राध्यापक डी आर साहू डॉ विनीत कुमार साहू, डॉ सीपी सिंह डी पी सिंह, रागिनी ठाकुर, तारिणी साहू, मधु दुबे,हेमा साहू, नेहा निषाद, नेहा चंद्राकर, यामिनी भेड़िया, ज्योति साहू, सुनीता गेहानी, यादराम, नरसिंह सोम, नागेश साहू, रमेश पंकज निर्मलकर विधायक प्रतिनिधि पुनीत राम ठाकुर विनोद देवांगन कैलाश पटेल नरेंद्र साहू के सिंह सेवन नृत्य शिक्षक हीरालाल साहू आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन छात्र संतोष सोरी संजू मरकाम एवं ओंकार निषाद ने किया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments