मुस्लिम वेलफेयर कमेटी छुरा के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ संपन्न ,102 रक्तवीरों द्वारा किया गया रक्तदान 

मुस्लिम वेलफेयर कमेटी छुरा के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ संपन्न ,102 रक्तवीरों द्वारा किया गया रक्तदान 

परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद/छुरा :  रक्तदान से ज्यादा अनमोल योगदान कुछ और नहीं हो सकता,क्योंकि यह मानव जीवन की रक्षा करता है।रक्तदान न सिर्फ दूसरों की जिंदगी बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायी माना गया है। इससे जुड़ी भ्रांतियों को मिटाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना जरूरी है।’यह बात नगर के वरिष्ठ नागरिक राजा यशपेन्द्र शाह द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कही।

रक्तदान शिविर में 102 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदाताओं को उत्साहित करने के लिए मुस्लिम वेलफेयर कमेटी छुरा के द्वारा जागरूकता सत्रों का आयोजन किया।जिसमें कमेटी के सदस्य, स्थानीय युवाओं और विभिन्न संगठनों के सदस्यों के साथ-साथ ग्राम मित्रों ने बढ-़चढ़ कर रक्तदान किया।मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष सुल्तान खान ने कहा कि शिविर में रक्तदाताओं की उत्साहित भागीदारी रक्तदान के प्रति व्यापक जागरूकता को दर्शाती है।रक्तदाता सफर सचदेव कहते हैं,‘रक्तदाता होना गर्व की बात है। रक्तदान एक इंसान का दूसरे इंसान के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है।’सालों से शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाता भी सम्मानित हुए।नागरिकों को हमेशा रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया और कहा इससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सके।

नथमल शर्मा,अध्यक्ष खोमन चंद्राकर,बीएमओ कीर्तन साहू, यशपेंद्र शाह, टीआई सर प्रवीण भारती, रमेश शर्मा,हाजी अब्दुल रहमान मेमन, समद खान, मोहम्मद आरीफ मेमन, अब्बास बेग, विमल पुरोहित, हरीश यादव, सफर सचदेव, मोनिका कोठरी, मक्खू दीक्षित,दीपक गुप्ता, आनन्द गुप्ता, उमेंद दीवान चंचल सिन्हा, अवधेश प्रधान, रेखा प्रधान, जमशीर कुरैशी, अब्दुल मन्नान , कादर खान, इस्माइल मेमन, परमेश्वर राजपूत, इमरान मेमन, अजीज खान, दीनू कोठारी,सलीम मेमन,लक्की मेमन, वकील खान, इलियास मेमन, रमजान खां, बंटी साहिल ,सोहेल मेमन, कुलेश्वर सिन्हा, उज्जवल जैन, मनोज पटेल,प्रीतम साहू,अजय गुप्ता,पुनीत राम ठाकुर, कादिर अली, मेहनाज परवीन, इस्माइल खान, युनुस मेमन, सफीक खां, अजीज खां, यशवंत यादव, लोमश ध्रुव,जबीउल्ला,अकबर खान,मो कामरान, मुशर्रफ अली,किशन सोनी, धृतलहरे सर, परवेज खान, ईमाम अली,यासीन मेमन,रजत कुकरेजा,सागर सचदेव,नितिन सचदेव, रऊफ खां,हेमचंद देवांगन, सलीमुद्दीन, न्याज अहमद ,कल्पेश मेहता, रमेश अग्रवाल, राहुल नामदेव, विक्की कोठारी ,आसिफ़ जब खां,अब्दुल कादिर , ,आवेश बेग, युनुस खान, बिशाली सिन्हा एवं नगर के सम्मानीय नागरिक उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments