भूतपूर्व शिक्षक सम्मान और विद्यार्थी मिलन समारोह सानंद संपन्न

भूतपूर्व शिक्षक सम्मान और विद्यार्थी मिलन समारोह सानंद संपन्न

 

 

बालोद :  जिले से 15 कि मी पर ग्राम कन्नेवाडा (करहीभदर) हायर सेकेंडरी स्कूल के 1990 से 1992 मे पढ़कर निकले विद्यार्थियों एवं तात्कालिक गुरुजनों का मुक्तानंद आश्रम में एक सादे समारोह में श्रीफल शाल और प्रतीक चिन्ह से भेंट कर सम्मानित किया गया। आज लंबे समय के बाद एक जगह शिक्षक और शिष्य का मिलन होना जो बहुत ही अदभुत रहा सभी एक दूसरे से मिलकर गले लगा भावविभोर हो गये। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप जलाकर किया गया। सामुहिक रूप से सभी ने राज्य गीत अरपा पेरी के धार... गीत गाए ।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रभाकर पांडे, रामकुमार पटेल, श्रवण कुमार साहू संयुक्त रूप से किया। उपस्थित भूतपूर्व विद्यार्थियों ने क्रमशः अपने अपने परिचय से सभा को अवगत कराया। गुरुजनों में सर्वप्रथम एन आर लाटिया सर ने अपने आशीष वचन में कहा कि आज इस सम्मान समारोह में हम सभी को बुलाकर सम्मान देना ये हम सभी के लिए गर्व की बात है । प्राचार्य रहे श्रीसुकतेल सर ने अपनी आशीष वचन के रूप में कहा कि यह मेरे पढ़ाए हुए बच्चो के हाथो से मुझे सम्मान मिला यह हमेशा के लिए यादगार बन गया।

श्रीसुकतेल सर ने गुरु शिष्य की महत्ता के बारे में भी अपनी विचार रखे। श्रीबद्दन सर जो आज वर्तमान में डोंडी में प्राचार्य है आपने अपने संक्षिप्त शब्दो में कहा कि गुरु की सम्मान करना भगवान की सम्मान करना बराबर है। अन्य शिक्षक गण में श्री मंडावी सर, श्री बंजारे सर श्री वैद्य सर, रामकुमार डरसेना सर, श्रीसिहारे सर, श्रीराजपुत सर, डी के साहू सर , श्रीबद्धन सर, हरेंद्र नेताम सर, श्रीसिन्हा सर, श्रीनिषाद सर इत्यादि ने अपने अपने विचार रखे और सभी ने आयोजक को बहुत बहुत शुभकामनाएँ दी। इस सम्मान समारोह के आयोजन प्रमुख श्रीमती लीना मिश्रा, श्रीमती नोमिन साहू ने बताया की यह तैयारी विगत 5 माह से कर रहे थे और एक दूसरे को जोड़ने के बाद यह कार्यक्रम आज सुखद व सफल रहा। पुराने विद्यार्थियों में से श्रीमति सीता गोस्वामी पोलिस विभाग में ए एस आई के रूप में सेवा दे रही हैं। इनके अलावा जितने भी सीनियर छात्र छात्राएं रहे आज कोई समाज सेवक है कोई राजनीति में है कोई व्यापारी हैं,कोई छग शासन के कर्मचारी, अधिकारी है कुछ बीएसपी प्लांट में भी कार्यरत है।

उक्त सम्मान एवं मिलन समारोह कार्यक्रम में श्रीमती प्रतिमा गोस्वामी, उषा पंवार , अंबिका साहू , मीना साहू, पुष्पलता साहू , अर्चना जेकब, सीमा रानी ,सुनीता राठी ,चंद्रकला साहू इत्यादि ने विद्यार्थी जीवन के अपने संस्मरण सभा के समक्ष रखे। उत्तम साहू ,रामजी ठाकुर दोनो भिलाई स्टील प्लांट पर कार्यरत है जिनके द्वारा भी इस कार्यक्रम के लिए सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया। इनके अलावा द्वारिका साहू धर्मेश साहू श्रवण साहू डा देवांगन पवन कुंभकार पवन साहू राजेश कुम्भज चितेश्वर कुम्भज रामकुमार पटेल घनश्याम सिन्हा जितेंद्र डरसेना आदि जन उपस्थित रहे।

अंत में पशुधन विभाग में कार्यरत चंद्रशेखर सिंह राजपूत ने सभी सभासदों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज बड़े वर्षो के बाद पढ़ाए हुए गुरुजनों का दर्शन करना अपने आप में हर्ष और उल्लास की अनुभूति करा रहा है। आप सभी के सहयोग व प्रयास से आज का हमारा शिक्षक विद्यार्थी सम्मान व मिलन समारोह कार्यक्रम में सफल रहा आप सभी के आगमन हेतु सभी को बहुत बहुत साधुवाद।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments