सड़क की अवस्था पहले
लवन-पैसर मार्ग का हुआ पेचिंग,राहगीरों ने कलेक्टर एवं पत्रकार गोलू कैवर्त के प्रति जताया आभार
गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के तहसील लवन से मरदा-सेमरिया-चंगोरी-पैसर को जोड़ने वाली मार्ग के खराब होने से जंहा राहगीरों को कई परेशानियों से जूझना पड़ता था वहीं ,सड़क के खराब होने से जंहा सफर करने में यात्रियों को महज़ मिनटों लगते थे वहीं खराब सड़क से राहगीरों की यात्रा में अधिक समय गंवा जाता था।इसके अलावा सम्बंधित विभाग सड़क मरम्मत में ध्यान नहीं दे रहा था जिसको छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबसाइट ने लगातार प्रमुखता से उठाते रहा है एवं बलौदाबाजार जिला के कलेक्टर चंदन कुमार के संज्ञान में लाया जिस पर कलेक्टर ने सम्बंधित सड़क निर्माण विभाग को फटकार लगाते हुए मरम्मत के निर्देश जारी किये।
फलस्वरूप कलेक्टर के फटकार के बाद अधिकारी एवं कर्मचारियों की हरकत देखने को मिला और गड्ढे में तब्दील लवन-पैसर मार्ग की हालत पहले से बेहतर दिखाई दिया।यकीनन कलेक्टर के सार्थक पहल लगातार देखने को मिल रहा है।सभी राहगीरों ने कहा कि कलेक्टर हो तो चन्दन कुमार जैसा।वहीं सड़क के बेहतर स्थिति के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए तहसील साहू संघ लवन के अध्यक्ष सुशील साहू, पूर्व सरपंच मरदा नारायण साहू, पूर्व सरपंच लाटा विजय साहू, संकुल समन्वयक गुरुदयाल कैवर्त, सरपंच प्रतिनिधि चंगोरी धनसाय कैवर्त ,शिव कैवर्त चंगोरी, जयराम कैवर्त चंगोरी, हेमंत साहू सरपंच कोयदा, नर्सिंग साहू कोयदा सहित करदा के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामनाथ साहू ,मुरारी साहू सभी ने कलेक्टर चंदन कुमार एवं पत्रकार गोलू कैवर्त के प्रति धन्यवाद, आभार जताया है।
Comments