42 किलो गांजा कार से तस्करी करते 01 आरोपी गिरफ्तार

42 किलो गांजा कार से तस्करी करते 01 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांवः आगामी लोग सभा निर्वाचन 2024 के मददेनजर मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल के नेतृत्व में थाना लालबाग पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 01.02.2024 के रेड कार्यवाही में उड़िसा से डोंगरगांव गांजा की परिवहन कर रहे तस्कर लोकस मिलर पिता विक्टर मिलर उम्र 24 साल साकिन मोहला को 41.900 किलोग्राम गांजा कीमती 4 लाख 20 हजार, सिल्वर कलर के वैगेनोर कार नंबर सीजी 07 एलएस 4400 कीमती 2 लाख एवं पोको एन्ड्रायड मोबाईल 10 हजार कुल कीमती 6 लाख 30 हजार के साथ फरहद चौंक के पास फरार होने का मौका दिये बिना घेराबंदी कर पकड़ा गया है। 

इस कार्यावाही में साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंद किशोर गौतम, थाना लालबाग के सउनि राजू मेश्राम, आर0 रवि वर्मा, सुनील बैरागी, राकेश ध्रुव, राजेश श्रीवास्तव एवं सायबर सेल से सउनि सुमन कर्ष, प्र0 आर0 अनित शुक्ला, आर0 मनोज खुंटे, जोगेश राठौर, अवध साहू, हरिष ठाकुर की अहम भूमिका रही।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments