गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कबीर प्राकट्य स्थली लहर तारा कबीर आश्रम के मठाधीश गोविंद दास शास्त्री का शुक्रवार 2 फरवरी को लवन आगमन पर गोलू कैवर्त प्रेस क्लब यूनियन लवन अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश कुमार साहू ने शॉल से सम्मानित कर कुशल क्षेम पूछा।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश कुमार साहू के परिवार भी मौजूद रहा।शास्त्री ने शॉल से सम्मानित किये जाने पर कैवर्त एवं साहू के प्रति धन्यवाद, आभार जताया।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments