सुबह से ही पूनम पांडे की मौत की खबर से सनसनी मची हुई है। कोई भी ये मानने को तैयार नहीं है कि सर्वाइकल कैंसर से अचानक किसी की मौत कैसे हो सकती है। वहीं, मौत के इतने घंटे बाद भी पूनम की डेड बॉडी नहीं मिलने पर लोगों ने सवाल उठाए हैं। इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है, कि पूनम पांडें का डेथ स्टेटमेंट जारी करने वाले शख्स का नंबर फेक है।
बता दें कि इंस्टाग्राम पर शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट सामने आया, जिसमें लिखा है, ‘आज की सुबह हमारे लिए बेहद मुश्किल साबित हुई है। हमें ये बताने में बेहद दुख है कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से हमने पूनम को खो दिया है। इस दुख की घड़ी में हम आपसे प्राइवेसी की गुजारिश करते हैं।’ पूनम के मैनेजर ने उसकी मौत की पुष्टि की थी। लेकिन, उनके ड्राइवर और बॉडीगार्ड को मौत से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं है।
Comments