गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के विधायक संदीप साहू 03 फरवरी शनिवार को कसडोल विधानसभा के विभिन्न आमन्त्रित कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए पत्रकार गोलू कैवर्त को उनके निज सहायक मनीष साहू ने बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे पलारी के अमेरा में कृष्णा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम,पलारी(कोसमन्दी)में साढ़े11बजे स्वागत सम्मान समारोह, पलारी स्थित हेलो किड्स स्कूल पलारी दोपहर 1 बजे,परसदा(नन्दनीया कसडोल)दशगात्र कार्यक्रम में शामिल, स्वर्गीय डॉ राजकुमार कुरुवंशी(बी एम ओ)के यहां, साढ़े 4बजे सनसाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल बलार रोड कसडोल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।