गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. कलयुगी बेटे ने पैसे के लिए मां को मौत के घाट उतारा है. घटना के इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने खूनी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
पूरा मामला पेंड्रा थाना के पतगंवा गांव का है. जहां आरोपी शिवम मिश्रा पिछले कुछ दिनों से बीमारी की वजह से परेशान चल रहा था और अपनी मां से इलाज और अपने खर्चे के लिए लगातार पैसे लेता रहता था. कल भी जब अपनी मां से उसने पैसा मांगा तो मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया.
वहीं जब मां ने पैसे देने से मना किया तो दोनों के बीच जमकर बहस हो गई. बहस देखते ही देखते खूनी वारदात में तब्दील हो गई. गुस्से से लाल बेटे ने मां पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद गंभीर हालत में बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई. वहीं मामले में आरोपी शिवम को पेंड्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Comments