पत‍ि नहाता नहीं इसल‍िए तलाक दे दो...,मह‍िला ने कोर्ट में लगाई अजीब गुहार, जान‍िए क्‍या आया फैसला?

पत‍ि नहाता नहीं इसल‍िए तलाक दे दो...,मह‍िला ने कोर्ट में लगाई अजीब गुहार, जान‍िए क्‍या आया फैसला?

आमतौर पर तलाक की वजह घरेलू हिंसा, एक्ट्रा मैरिटल अफेयर या फिर दहेज प्रताड़ना होती है। जिससे पति-पत्नी अलग हो जाते हैं। लेकिन क्या कोई साफ-सफाई करने को लेकर किसी को तलाक दे सकता है। ये तो सोच से भी परे है। पर तुर्की की एक महिला ने अपने पति पर साफ-सफाई से न रहने को लेकर उसके खिलाफ मुकदमा कर दिया। 

पति के इन हरकतों से तंग महिला ने मांगा तलाक

महिला का दावा है कि उसका पति कभी नहीं नहाता और न ही वह ब्रश करता है। न नहाने की वजह से उसके पूरे शरीर से गंध आते रहती है। पूरा दिन उसका पसीना महकते रहता है। इतना ही नहीं वह हफ्ते में केवल एक या दो बार ही ब्रश करता है। इससे तंग आकर महिला ने अंकारा में 19वीं फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है। कोर्ट में उसने बताया कि उसका पति लगातार 5 दिन से एक ही कपड़ा पहने हुआ है और लगातार उसके शरीर से बद्बू आ रही है। 

ऑफिस में साथ काम करने वालों ने शख्स के खिलाफ दी गवाही

कोर्ट की सुनवाई में महिला के दावों की पुष्टि के लिए गवाहों को भी पेश किया। गवाही देने वालों में से कुछ लोग उनके परिचित थे तो कुछ लोग महिला के ऑफिस में काम करने वाले लोग थे। सभी गवाहों ने महिला के दावों को सच बताया। जिसके बाद कोर्ट ने महिला के तलाक के अनुरोध को मंजूरी दे दी। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि महिला का पति पर्सनल हाइजीन की कमी के लिए मुआवजे के रूप में 5 लाख तुर्की लीरा यानी कि 13.68 लाख रुपए देगा। 

शख्स से आती थी गंदी बद्बू

महिला के वकील ने तुर्की न्यूज़पेपर सबा को बताया कि पति-पत्नी का रिश्ता साझेदारी का रिश्ता होता है इसलिए उन्हें अपनी जिम्मेदारियां पूरी करनी चाहिए। अगर एक की वजह से दूसरे की जिंदगी हराम हो जाती है तो दूसरे पक्ष को तलाक की अर्जी दायर करने का पूरा हक है। वहीं, कोर्ट में गवाहों के अनुसार, महिला का पति 7 से 10 दिन में सिर्फ एक बार नहाता है और हफ्ते में एक-दो बार ही ब्रश करता है जिससे उसके शरीर और मुंह से गंध आती थी। महिला के पति के खिलाफ गवाही देने वाले उसके सहकर्मियों ने कहा कि उसके पास बैठकर काम करने पर उससे बद्बू आती थी इसलिए कोई भी उसके पास बैठना नहीं चाहता था।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments