रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बूढ़ा तालाब से दानी स्कूल जाने वाली सड़क का कल शुभारंभ होगा। इसे लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर, पार्षद समेत अन्य मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि, बूढ़ा तालाब गार्डन के निर्माण के समय इस सड़क को बंद किया था। लगभग 5 साल से यह सड़क बंद पड़ी थी। इस वजह से छात्राओं को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
सत्ता परिवर्तन के साथ ही नियमों में भी हुए बदलाव
जैसे ही बीजेपी सत्ता में आई वैसे ही नियमों में परिवर्तन हुआ और कुछ फैसले लिए गए। इसके बाद शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्थल का जायजा लेते हुए कलेक्टर और प्रशासन को निर्देश दिया। अब सड़क पूरी तरीके से बनकर तैयार हो चुकी है और कल इसका शुभारंभ होगा।
Comments