परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव आज सर्वप्रथम गरियाबंद के भूतेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भूतेश्वर नाथ का दर्शन पुजन कर क्षेत्र के खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना की। सेवा समिति के द्वारा नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत वंदन भी किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भूतेश्वर नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पारस देव,उपाध्यक्ष लक्ष्मी बारले,सरंक्षण शत्रुघन साहू,सचिव नवीन साहू, कोषाध्यक्ष सालिक राम,सह सचिव यादराम साहू,रमेश मेश्राम, अमित मिरी, सेवाराम पटेल, राजू श्रीमाली, बिहारी लाल ध्रुव,केशनाथ देव,घुराउ राम साहू,हरक राम पटेल मौजूद रहे। एवं भारतीय किसान संघ से मुलाकात कर हालचाल जानते हुए कई विषयों पर चर्चा की गई। तत्पश्चात सम्बलपुर के रामायण मानस गान के आयोजन में शामिल होने पहुंचे। जहां आयोजक एवं ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया, तत्पश्चात मंच से सभी को संबोधित करते हुए आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। एवं नहरगावं में रामायण मानस गान में शामिल हुए जहां लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
वहीं विधायक ने मंच से सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से गांव एवं समाज में एक आपसी भाईचारा एवं एकता का विकास होता है साथ ही हम गांव एवं समाज व अपने आने वाले युवा पीढ़ी को एक अच्छी दशा और दिशा एवं मार्गदर्शन देने में सफल होते हैं। साथ ही मैं इस आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करता हूं और आने वाले दिनों में भी ऐसे आयोजन हम आप और सब मिलकर करते हुए हमारी युवा पीढ़ी को एक अच्छी दिशा देने का प्रयास करेंगे। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की कई समस्याएं भी सुनी और जल्द निदान का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Comments