विशेष संरक्षित जनजाति बैगा के लिये प्योर और दोस्त संस्था ने सेवा केन्द्र की स्थापना की 

विशेष संरक्षित जनजाति बैगा के लिये प्योर और दोस्त संस्था ने सेवा केन्द्र की स्थापना की 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/रायपुर  : छत्तीसगढ़ के ज़िला कबीरधाम के बोड़ला ब्लाक के ग्राम छुहीनाला पंचायत चोरभट्टी, नवाटोला पंचायत ढोलबज्जा, ग्राम बेलापानी पंचायत राजाडार में बैगा जनजाति के बीच जाकर सेवा कार्य किया गया । सेवा उपक्रम में स्वास्थ्य जागरूकता के लिये डॉ सत्यजीत साहू ने बैगा महिलाओं और बच्चों के पोषण और सुरक्षित मातृत्व के लिये महिलाओं और संबंधित मितातिनों को विस्तार से समझाया और साथ ही मरीज़ों को दवाइयाँ प्रदान की। सेवा क्रम में एडवोकेट संतोष ठाकुर ने बैगा जनजाति को वन अधिकार क़ानून के बारे में जानकारी दी। आज प्योर संस्था के संयोजक सुरज दुबे  ने प्रत्येक सेवाकेंद्र में  बैगा समुदाय से ही एक युवा को  सेवामितान के रूप  नियुक्त किया, दोस्त और प्योर की टीम में सुनील शर्मा, डॉ संगीता कौशिक, स्वाती देवांगन ने सेवा मितान के संपर्क के लिये माडल की स्थापना की है। 

विशेष संरक्षित जनजाति बैगा समाज के क्षेत्रीय मुखिया ने टीम के सेवा उपक्रमों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विशेष संरक्षित जनजाति के उन्नयन के लिए यह प्रयास सराहनीय है।एकता परिषद के कबीरधाम ज़िला समन्वयक रमेश यदु और आमानारा के ग्रामीण मुखिया साथी अगनु धु्र्वे, चिल्फी के कार्यकर्ता हरीश यदु ने प्योर और दोस्त की टीम के प्रवास को संयोजित किया। प्रवास के दौरान प्रयोग आश्रम तिल्दा में आयोजित जनजातियों के वनअधिकार जागरूकता और प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ कार्यक्रम में प्योर और दोस्त की टीम ने भाग लिया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments