शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती द्वारा खुद के कार्यालय का आदेश नही माना जा रहा

शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती द्वारा खुद के कार्यालय का आदेश नही माना जा रहा

 

रायपुर:  जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा पृष्ठ क्रमांक विधि /प्रशि/अ .वे.वृ/न्या/07/999 /9363 दिनांक 6/12/2007 द्वारा उक्त आदेश श्रीमति शैल सांडिल्य द्वारा जारी किया था ।

जिसकी छाया प्रति रजिस्ट्रार एवं महा अधिवक्ता उच्च न्यायालय,सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, प्राचार्य मायाराम सुरजन स्कूल एस एल ओग्रे को दी गई थी ।परंतु खुद के कार्यालय का आदेश को जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय द्वारा आवेदन देने पर भी पालन नहीं किया जा रहा ।

जब chattishgarh.co ने इस विषय को प्रमुखता से 2.2.24 को प्रकाशित किया तब आनन फानन में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय द्वारा सारा ठीकरा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर फोड़ दिया,एवम दिखावा के लिए दिखाया की जिला शिक्षा अधिकारी ने 8.12.23 को ब्लॉक अधिकारी को जारी किया ,जिसका ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर गोस्वामी जी द्वारा दो महीना बीतने पर भी कोई जवाब नही दिया।जबकि 8.12.23 को कोई पत्र न ही ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस भेजा गया न ही पीड़ित श्रीमति विभा तिवारी को ।

अब देखना ये है की जिला शिक्षा अधिकारी के उक्त कृत पर क्या शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी,संचालक लोक शिक्षण संचालनालय श्रीमती दिव्या मिश्रा एवम संयुक्त संचालक ,रायपुर संभाग द्वारा कोई कार्यवाही करते है या शिक्षा विभाग का वही पुराना मामला को लंबित रखने का रवैया ही जारी रहेगा ।

ज्ञात हो की श्रीमति विभा तिवारी ब्राह्मण पारा ,रायपुर दक्षिण विधानसभा की मतदाता है जहा से शिक्षा मंत्री स्वयं मंत्री है ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments