10 फरवरी को किया जाएगा राष्ट्रीय कृमि दिवस का आयोजन

10 फरवरी को किया जाएगा राष्ट्रीय कृमि दिवस का आयोजन

बलरामपुर, 07 फरवरी, 2024  : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी एवं मॉप अप दिवस 15 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाना है। इस संबंध में गत दिवस कलेक्टर रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में संयुक्त जिला के सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिए गए निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बलरामपुर अंतर्गत 10 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा एवं 15 फरवरी 2024 को मॉप अप दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

कार्यक्रम अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्डों में 10 फरवरी को शासकीय अर्ध शासकीय शिक्षण स्थानों, अनुदान प्राप्त संस्थाओं, निजी शिक्षा संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, महाविद्यालय, मदरसों तकनीकी शिक्षा के माध्यम से 1 वर्ष से 19 वर्ष तक समस्त छात्राओं एवं शाला त्यागी किशोर-किशोरियों को शासन के निर्देशानुसार कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली दी जाएगी। जिसमें 1 वर्ष से 2 वर्ष के समस्त बच्चों को 200 एमपी आधी गोली पीसकर एवं 2 से 3 वर्ष के बच्चों को 1 गोली पीसकर एवं 3 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को 1 गोली चबाकर एवं 5 से 19 वर्ष के बच्चों, किशोर-किशोरियों के लिए पूरी 1 गोली चबाकर के पानी के साथ सेवन कराई जाएगी। साथ ही मॉप अप दिवस के दौरान छुटे हुये छात्र-छात्राओं एवं शाला त्यागी किशोर एवं किशोरियों की कृमि नाशक दवा का सेवन कराया जाना है। जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य पोषण रक्त अल्पता एवं बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास में सुधार हो सके। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमिल ने सभी आमजन से अपील की है कि अपने आसपास व रिश्तेदारों में 1-19 वर्ष के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाने के लिए प्रेरित करें।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments