धमतरी, 07 फरवरी 2024 : एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र चर्रा और करगा में कार्यक्रर्ता के रिक्त पद तथा आंगनबाड़ी केन्द्र चर्रा, करगा, अटंग, तर्रागोंदी, कोसमर्रा, गोबरा और भुसरेंगा में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिये आगामी 21 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
Comments