गोडाडीह में स्थानीय बेरोजगारों को काम देने के मांग को लेकर 47 दिनो से धरने पर बैठे ग्रामीण भारतीय मजदूर संघ का मिला समर्थन SDM से फिर किया शिकायत

गोडाडीह में स्थानीय बेरोजगारों को काम देने के मांग को लेकर 47 दिनो से धरने पर बैठे ग्रामीण भारतीय मजदूर संघ का मिला समर्थन SDM से फिर किया शिकायत

बिलासपुर/मस्तुरी : पूरा मामला इस प्रकार है की जिंदल स्टील पावर एंड लाइम स्टोन माइंस महल न.2 गोडाडीह में रोजगार व गांव के विकास को लेकर ग्रामीण 20 दिसंबर 2023 से 47 दिन से धरने पर बैठे है।जिसको देखते हुए भारतीय मजदूर संघ शंखध्वनि सिंह बनाफर- प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विभाग प्रमुख जिला बिलासपुर श्रीनारायण तिवारी पूर्व अध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल (छ.ग.) एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ (छ.ग.) सुरेश तिवारी महामंत्री स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ।भाजपा महामंत्री संतोष मिश्रा,मिस्टर इंडिया भार्गव भाजपा युवा नेता धर्म भार्गव ,विजय सुमन एवम् अन्य भाजपा पधाधिकारी ने दिया समर्थन मंच को संबोधित करते हुए कहा की यह लड़ाई जायेज है आप अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे है।इसको हम सफल जरूर बनाए गे यह लड़ाई मिल कर लड़ेंगे धरने पर बैठे ग्रामीणों को समर्थन दिया बेरोजगारों का मांग है।की जिंदल कम्पनी में बाहर के लोग काम कर रहे है उन्हे दूसरी जगह स्थांतरित कर स्थानीय बेरोजगारों को काम पर रखा जाए शमशान घाट पर जो अवैध कब्जा किया जा रहा है उसे हटाया जाए। माइंस में बड़ी बड़ी ब्लास्टिंग के वजह से क्षेत्र में भारी प्रदूषण हो रहा है। उस पर नियंत्रण किया जाए।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments