कलेक्टर चंदन कुमार का सार्थक पहल लगातार जारी है,कलेक्टर के निर्देश पर महिला बाल विकास की टीम ने रुकवाया बाल विवाह 

कलेक्टर चंदन कुमार का सार्थक पहल लगातार जारी है,कलेक्टर के निर्देश पर महिला बाल विकास की टीम ने रुकवाया बाल विवाह 

 

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार :  जिले में नाबालिग बालक-बालिका का बाल विवाह करवाने की सूचना पर बलौदाबाजार जिला प्रशासन हरकत में आया।  महिला बाल विकास की टीम ने मौके पर जाकर बाल विवाह को रुकवाया । समझाईश पर बालिका के माता -पिता और गांव वालों ने सहमति दी और नाबालिग लड़की का विवाह करने से  रोका गया। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी  टिक्वेन्द्र जाटवर ने बताया कि जिले के करहीबाजार चौकी  क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्ष की बालिका का बाल विवाह बिलासपुर निवासी 19 वर्षीय नाबालिग बालक से करवाया जा रहा था। 1098 चाईल्ड लाइन पर सूचना मिलने पर कलेक्टर  चंदन कुमार के निर्देश पर फौरन महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड लाईन और करहीबाजार चौकी  पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी, बालिका एवं बालक के बालिग होने संबंधित जन्मतिथि हेतु मार्कशीट देखी गई, जिससे बालिका की उम्र महज 12 वर्ष मिली वही बालक की उम्र 19 वर्ष पाया गया।

महिला बाल विकास की टीम द्वारा परिजनों को समझाईश भी दी गई  कि  बालिका की आयु 18 साल एवं बालक की आयु 21 साल पूरी होने पर ही विवाह किया जा सकता है।साथ ही परिजनों से घोषणा पत्र भी भरवाया गया है। टीम ने परिजनो को बताया कि बाल विवाह कराया जाना और करना, दोनों ही कानून अपराध है, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों के बारे में उन्हें जानकारी दी गई, यह भी बताया गया कि बाल विवाह कराने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments