अंचल में महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओ मे भारी उत्साह 

अंचल में महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओ मे भारी उत्साह 


  डौण्डी लोहारा  : अंचल में महतारी वंदन योजना को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं इस योजना का लाभ लेने के लिए स्वयं के मोबाईल और ऐसी महिलाएं जिनके पास मोबाईल नहीं है। वे महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायतों में जाकर आवेदन कर रही है।महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार, परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई है। महतारी वंदन योजना का लाभ देने के लिए डौण्डी लोहारा तहसील  में महिलाओं का पंजीयन शुरू कर दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमलों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवा रहे हैं। सभी आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा। इसके अंतर्गत तहसील के सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाया गया है। सर्वे के दौरान आधार कार्ड, बैंक खाता आदि दस्तावेजों की कमी होने पर शिविर में ही यह दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने  पंचायतों को  फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं।उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी एवं विवाहित महिला पात्र होंगी।

इसके सफल क्रियान्वयन हेतु नगर पंचायत डौण्डी लोहारा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के विवाहित परित्यक्ता था विधवा महिलाएं जो छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी है ऐसी महिलाओं से 5 फरवरी से 20 फरवरी 24 तक आवेदन प्राप्त करने हेतु तीन अलग-अलग स्थल पर शिविर लगाए गए हैं इस शिविर में अमित कुमार श्रीवास, ईश्वर कुमार आर्य,गोविंदा उईके, श्री भानु प्रताप सिंह पटेल,पंकज चंद्राकर,रामगुलाल सिंह,रमेश पटेल,पुरुषोत्तम लाल चंद्राकार, ओमप्रकाश केराम,व आंगनवाड़ी मे कार्यरत श्रीमती कांति निषाद, श्रीमती हेमिन सिन्हा, श्रीमती हेमपुष्पा,श्रीमती लक्ष्मी मांडवी, श्रीमती संगीता मानिकपुरी, श्रीमती मेनका जगनायक,सुश्री जया यादव,श्रीमती नीरज साहू, श्रीमती प्रभादेवी सिंह,श्रीमती प्रभा भाई,सुश्री अंजुम बेगम श्री बी.पी.घोष नोडल अधिकारी व नगर पंचायत सीईओ श्री राकेश प्रधान के निर्देशन में कार्य को सफलता तक पहुंचने में निरंतर प्रयासरत है इसी प्रकार से डौण्डी लोहारा के ग्रामीण अंचल में लगभग 205  67 पंचायत के 205 गॉव में वहां के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ग्राम पंचायत कर्मचारी इस कार्य में सतत लगे हुए हैं।आवेदन के कैलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र हैं। योजना अंतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रुपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने पर शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।

महतारी वंदन योजना अंतर्गत 5 फरवरी से ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन का पंजीयन प्रारंभ हो गया है। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी हैं। अनंतिम सूची 21 फरवरी को जारी की जाएगी। अनंतिम सूची पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी तक की जा सकती है। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च को होगा एवं स्वीकृति पत्र 5 मार्च को जारी होगा तथा पात्र महिला हितग्राही को राशि का अंतरण 8 मार्च को किया जाएगा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments