रायपुर प्रेस क्लब चुनाव का घमासान तेज, 7 पदों के लिए यह 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान भाग्य आजमायेंगे

रायपुर प्रेस क्लब चुनाव का घमासान तेज, 7 पदों के लिए यह 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान भाग्य आजमायेंगे

 

रायपुर :  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पांच साल बाद  पत्रकारों के बड़े संगठन रायपुर प्रेस क्लब में चुनावी माहौल बना हुआ है, दरअसल 5 साल बाद पदाधिकारियों को चुनने के लिए 17 फ़रवरी को मतदान होना है । प्रत्याशियों के पैनल की लगातार रणनीति बनाने हेतु बैठक चल रही है। प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर घोषणाओं के साथ अपना प्रचार करना  प्रारंभ कर दिया है साथ ही शहर के अखबार के दफ्तरों में जाकर अन्य सदस्यों से मनुहार भी करने लगे हैं।

पहली बार तीन महिला पत्रकार भी लड़ेंगी चुनाव
बताते चलें कि 784 सदस्यों का नाम मतदाता सूची में है जिनमें कुल 37 सदस्यों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन भरा है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए पहली बार 7 सदस्य सामने हैं, उपाध्यक्ष के 6, महासचिव के लिए 6, संयुक्त सचिव के दो पद के लिए 11 और कोषाध्यक्ष के लिए 7 सदस्यों ने नामांकन भरा है। 9 फरवरी नाम वापसी का दिन तय है, उसके बाद बता चलेगा कि कितने सदस्य चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। पहली बार तीन महिला सदस्यों ने भी चुनाव लड़ने में रुचि दिखाई है।

कौन से पद के लिए कौन प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।

अध्यक्ष पद के लिए:-

अनिल पुसदकर, संदीप पुराणिक, सुकान्त राजपूत, प्रफुल्ल ठाकुर, दामू आम्बेडारे, नितिन चौबे और सुखनंदन बंजारे।

उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार 

अजीत परमार, दिलीप साहू, विनय कुमार घाटगे, बृजनारायण साहू, संदीप शुक्ला और मनोज कुमार नायक।

महासचिव पद के  उम्मीदवार :-

दीपक पांडे, महादेव तिवारी , मोहन तिवारी, वैभव शिव पांडेय , सुधीर तंबोली , सुखनंदन बंजारे।

संयुक्त सचिव के दो पद हेतु लिए:-

तृप्ति सोनी, प्रदीप चंद्रवंशी, श्रीमती रेणु नंदी, लक्ष्मण लेखवानी, बमलेश्वर सोनवानी, श्रीमती भावना झा, शुभम वर्मा, नदीम मेमन , उमेश यादव, बमलेश्वर ( अरविंद) सोनवानी और श्रवण यदु।

कोषाध्यक्ष पद के  उम्मीदवार :-

कोरलैय्या राव, सनत तिवारी (कल्लू महाराज), रमन हलवाई , नदीम मेमन , सरनजीत सिंह तेतरी, डॉ अनिल द्विवेदी और स्टार जैन।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments