नगर मुख्यालय छुरा में श्री मद भागवत कथा का चल रहा है आयोजन

नगर मुख्यालय छुरा में श्री मद भागवत कथा का चल रहा है आयोजन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा  : गरियाबंद जिला के छुरा मुख्यालय में सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले श्री मद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है । यह भागवत कथा 4 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित होगी । जिसमें कल 8 फरवरी को कृष्ण जन्म कार्यक्रम भागवत कथा  में कथावाचक पंडित हिमांशु भारद्वाज के माध्यम से सम्पन्न हुआ । उनके द्वारा कहा गया कि श्री कृष्ण के  बताए हुए मार्ग में हमे हमेशा चलने चाहिए । दुनिया मे सत्य का मार्ग ही सर्वश्रेष्ठ मार्ग है । वही पंडित हिमांशुभारद्वाज ने आगे अयोध्या के श्री राम चंद्र भगवान पर अपने व्यक्तव्य में कहे कि कितना  सुंदर दृश्य है  पूरा  भारत राममय हो गया । ऐसा लग रहा है मानों जैसे राम वनवास से सीधे लौटे हैं , बहुत ही  खुशनुमा माहौल है । वहीं आगे उन्होंने कहा कि श्री राम छत्तीसगढ़ वालों से अनूठा प्रेम है । यह उनका ननिहाल है, यहां से अयोध्या में प्रसादी के लिए चावल गया है। वहीं आगे उन्होंने  रायपुर के श्री राम मंदिर पर बोले की किसी संत ने कहा था कि यदि ननिहाल में राम मंदिर बन जायेगा तो स्वयं राम अयोध्या वापास लौट आएंगे ।जो कि आज सत्य साबित हो गया औऱ अयोध्या में श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है ।

कथा में श्री कृष्ण जन्म पर ध्यानाकर्षण करते हुए गीत भजन व कथा  के साथ चतुर्थ दिवस का कथा का समापन हुआ। इस चतुर्थ दिवस में पंडाल दर्शकों से खचाखच भरी रही । महिलाओं की संख्या अधिकाधिक रही । साथ ही लगातार इस भागवत पंडाल में कई राजनेता एवं गणमान्य नागरिक  अतिथि के रूप में पधार कर महराज हिमांशु भारद्वाज का  कथा सुनकर आशीर्वाद ले रहे हैं ।

साथ ही कथावाचक पंडित हिमांशु भारद्वाज ने कहा कि  जबतक कृष्ण जन्म होते तक  वे किसी से सौजन्य मुलाकात नही करते हैं । कृष्ण जन्म के बाद ही सभी भक्तजनों से सौजन्य मुलाकात करते हैं । जिसका समय सारणी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक एवं शाम को 7से 8 बजे तक है । भक्तजन निर्धारित समय मे कथावाचक से मिल सकते हैं ।
वही चतुर्थ दिवस में संध्या आरती के बाद महाप्रसादी वितरण किया गया ।

इस आयोजन में मुख्य रुप से राजेश साहू जिलाध्यक्ष भाजपा, खोमन चंद्राकर नप अध्यक्ष, जजमान प्रह्लाद पटेल , दुर्गेश साहू, रिंकू सचदेव उपाध्यक्ष, रमेशचंद्र जायसवाल व्यवसायी, राकेश शर्मा व्यवसायी ,रमेश शर्मा व्यवसायी, हेमंत कंसारी व्यवसायी,शंकर शितलानी, दीनू कोठारी व्यवसायी विहिप् से   मेशनन्दन पांडेय विभाग अर्चक पुरोहित ,जिला संयोजक कुलेश्वर सिन्हा , प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल जैन, शीतल ध्रुव समाजसेवी , सुजल कोठारी, प्रतीक शर्मा , लीना दुबे एवं समस्त सनातनी  नगरवासी इस पुनीत कार्य मे सेवा दे रहे हैं ।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments