परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : इस्पायर अवार्ड मानक योजना अंतर्गत संभाग स्तरीय दो दिवसीय विज्ञान माडल प्रदर्शनी धमतरी जिले में 7 एवं 8 फरवरी को आयोजित हुआ।प्रदर्शनी में गरियाबंद से 60,बलोदाबाजार से 81,धमतरी से 192 प्रतिभागी उपस्थित हुए थे। जिनमें से कुल 33 विद्यार्थियों के मॉडल राज्य स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयनित हुए। गरियाबंद जिले के कुल 6 चयनित विद्यार्थी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा की 2 विद्यार्थी कुमारी गौरी सोरी कक्षा 9वी एवं कुमारी जिज्ञासा जगत कक्षा 9वी का चयन उनके मार्गदर्शक श्रीमती वंदना देवांगन के मार्गदर्शन में हुआ हैं। कार्यक्रम का समापन 8 फरवरी को हुआ जिनमे दिल्ली एन. आई. एफ. की जूनियर वैज्ञानिक , जिला शिक्षा अधिकारी जिला गरियाबंद एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित हुए थे।
विगत 5वर्षो के शैक्षणिक सत्र में मार्गदर्शक श्रीमती वंदना देवांगन के मार्गदर्शन में पूर्व में तीन बार जिला स्तरीय, दो बार राज्य स्तरीय व एक बार राष्ट्रीय स्तर में विद्यालय की छात्राएं चयनित हुई है जो सराहनीय है। विद्यालय परिवार की ओर से चयनित विद्यार्थी एवं मार्गदर्शक श्रीमती वंदना देवांगन को शुभकामनाएं एवं बधाई।
Comments