न्यायाधीश की हार्ट अटैक से मौत

न्यायाधीश की हार्ट अटैक से मौत

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के अपर सत्र न्यायालय जतारा के न्यायाधीश (जज) एच सी पटेल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। सीने में अचानक दर्द उठने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी ले जाया गया। उन्होंने अस्पताल पहुंचने के पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर से पूरे न्यायालय में शोक की लहर फैल गई। जिसने भी इस खबर को सुनी किसी को सहसा विश्वास ही नहीं हुआ।

बता दें कि अपर सत्र न्यायाधीश एच सी पटेल जतारा में लगभग डेढ़ साल से पदस्थ थे। प्रतिदिन की तरह बीती रात अपने साथी न्यायाधीश (जज) और अधिकारियों के साथ बैडमिंटन खेल रहे थे तभी अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। इसके बाद उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा में भर्ती कराया गया, जहां हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। झांसी पहुंचने के पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments