भिलाई: भिलाई के सेक्टर 8 सुनीति पार्क में बर्थडे पार्टी की आड़ में धर्मांतरण का मामला सामने आया। जिसके बाद बजरंगदल के लोगों ने वहां पहुंचकर हंगामा मचाया। जिसके बाद सीएसपी भिलाई और चार थाना प्रभारी वहां पहुंचे और मामले को शांत कराया। इधर बजरंगी औऱ् हिन्दूवादी संगठन से जुड़े लोग भिलाई नगर कोतवाली थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। बजरंग दल के लोगों ने बताया कि यह पास्टर हर रविवार अलग-अलग गार्डन में गरीब हिन्दू महिलाओं और बच्चों को बुलाकर उन्हें रिटर्न गिफ्ट का प्रलोभन देता है और धर्म परिवर्तन करने की बात कहता है।
उन्होंने बताया कि उनके बीच की एक महिला ने उन्हें यह जानकारी दी थी जिसके बाद वे लगातार उन पर नजर रख रहे थे और आज सेक्टर 8 पार्क में फिर उसी तरह केक काटकर जन्मदिन मनाने की आड़ में प्रेयर कर महिलाओं को बहलाफुसला रहा था। इधर पूरे मामले में सीएसपी वीडी त्रिपाठी ने बताया कि बजरंग दल की शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच के बाद ही वास्तविक स्थित का पता चल पाएगा।
Comments