जानिए कौन है राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, जिन्हें भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए बनाया हैं उम्मीदवार

जानिए कौन है राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, जिन्हें भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए बनाया हैं उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्यसभा सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिनमें छत्तीसगढ़ के लिए राजा देवेंद्र प्रताप सिंह का चयन किया गया है. लेकिन क्या आप ये जानते है कि राजा देवेंद्र प्रताप सिंह कौन है? अगर नहीं तो आपको बता दें कि राजा देवेंद्र प्रताप सिंह वर्तमान में सरगुजा के लैलूंगा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं। वे रायगढ़ रियासत के महाराजा स्व. चक्रधर सिंह के प्रपौत्र हैं.

बता दें कि राजा देवेंद्र प्रताप सिंह रायगढ़ जिले के लैलूंगा के गोंड (आदिवासी) राजा है और रायगढ़ रियासत के महाराजा स्व. चक्रधर सिंह के प्रपौत्र है. उनके पिता स्व. सुरेन्द्र कुमार सिंह कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते थे और दो दशक से भी अधिक समय तक लैलूंगा के विधायक रहे. वे एक बार राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं. लेकिन उनके पुत्र राजा देवेन्द्र प्रताप ने कांग्रेस की जगह भाजपा का दामन थामा और लगातार 20 साल से पार्टी के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं. मौजूदा समय में वे रायगढ़ जिला पंचायत के सदस्य हैं. उन्होंने लैलूंगा से विधानसभा के लिए टिकट के दावेदारी भी की थी.

राजा देवेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य के अलावा रायगढ़ स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी, चक्रधर समारोह महोत्सव आयोजन समिति रायगढ़ के सदस्य और रेल मंत्रालय में रेलवे हिन्दी सलाकार समिती के सदस्य भी है, इसके अलावा बिलासपुर संभाग में जनजाति गौरव समाज के अध्यक्ष, जनजाति सुरक्षा मंच जिला रायगढ़ के संयोजक और जिला गोंड़ समाज रायगढ़ के संरक्षक भी है.

राजा देवेंद्र प्रताप सिंह की राजनैतिक गतिविधियां

बता दें कि राजा देवेंद्र प्रताप सिंह काफी समय से राजनीति में सक्रीय है. साल 2005-2006 में वे छ. ग. प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री बने. साल 2008 में वे बीजेपी छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य रहे. साल 2011-2012 में वे अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला रायगढ़ के अध्यक्ष रहे. साल 2011 में वे राष्ट्रीय कार्यकारिणी अ.ज.जा. मोर्चा दिल्ली में विशेष आमंत्रित सदस्य बने.

शिक्षा और पेशा

बता दें कि राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रायपुर स्थित राजुकुमार कॉलेज से पूरी की, वहीं सेन्ट स्टीफन कॉलेज दिल्ली से उन्होंने बी.ए. में स्नातक किया है और इतिहास में एम.ए. किया है. वर्तमान में उनके पास (पेट्रोल पंप) भारत पेट्रोलियम रायगढ़ का डिलर रिटेल आउटलेट है. इसके अलावा वे कृषि के काम से भी जुड़े हुए है.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments