परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : गरियाबंद अंतर्गत ग्राम नागबुड़ा में 34 मौजा आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज का वार्षिक सम्मेलन समारोह का आयोजन ग्राम नकबुड़ा में किया गया था जहां बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव शामिल होने पहुंचे। जहां समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उनका आत्मीय स्वागत किया वहीं इस सम्मेलन में नागाबुड़ा ,नहरगांव, खरहरी, तंवर बाहरा, झीतरीडूमर, पारसुली, आमदी, परागांव, काजनसरा, बेंदकुरा ,सढ़ौली, मजारकटा, खट्टी, केशोडार सहित लगभग 40 गांव के समाज के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। साथ ही वरिष्ठ जन, नारी शक्ति, युवा वर्ग भी शामिल रहे। इस अवसर पर समाज के रीति नीति पर चर्चा हुई और साल भर की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही समाज के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक उत्थान हेतु प्रयास करने पर चर्चा हुई। इस दौरान समाज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।
Comments