दंतेवाड़ा : जिला दंतेवाड़ा में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर दक्षिण बस्तर डिवीजन के पामेड़ एरिया कमेटी का प्रतिबंधित नक्सली संगठन में क्रमशः कटेकल्याण एरिया कमेटी अन्तर्गत कुन्ना पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष देवा मड़कमी,रेवाली पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष देवा नुप्पो,पूवर्ती पंचायत मिलिषिया सदस्य शंकर ओयाम ने दिनांक 12 फरवरी को डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया। एसपी दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 171 ईनामी माओवादी सहित कुल 672 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
Comments