पूर्व सीएम अशोक चव्हाण  हुए भाजपा में शामिल,देवेंद्र फडणवीस ने करायी पार्टी में एंट्री

पूर्व सीएम अशोक चव्हाण हुए भाजपा में शामिल,देवेंद्र फडणवीस ने करायी पार्टी में एंट्री

मुंबई :  कांग्रेस छोड़ने के एक दिन बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भाजपा में शामिल हो गए. चव्हाण को भाजपा राज्यसभा में भेजने जा रही है, इसके लिए कल उनके नामांकन दाखिल करने की उम्मीद है.

अशोक चव्हाण ने सोमवार को देश की सबसे पुरानी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद आज उन्होंने भाजपा के मुंबई स्थित कार्यालय में डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस और राज्य बीजेपी प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. उनके साथ पूर्व कांग्रेस विधायक अमर राजुरकर भी भाजपा में शामिल हुए.

इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को लिखे अपने पत्र चह्वाण ने कहा था कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को विधानसभा सदस्य के तौर पर अपना इस्तीफा सौंपा था.

मराठा राजनीति में भाजपा की सेंध

महाराष्ट्र के दो बार मुख्यमंत्री रहे शंकरराव चव्हाण के पुत्र अशोक चह्वाण का मराठवाड़ा में खासा प्रभाव है. गृह जिले नांदेड के और आस-पास के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में उनका प्रभाव का ही नतीजा है कि मोदी लहर होने के बावजूद 2014 में उन्होंने कांग्रेस को जीत दिलाई थी. अशोक चव्हाण मूलतः औरंगाबाद जिले की पैठण तहसील के रहने वाले हैं. लेकिन उनके पूर्वज नांदेड़ में आकर बसे और तब से वो नांदेडकर कहलाने लगे.

आदर्श घोटाले के बाद छोड़ा था सीएम पद

अशोक चव्हाण 8 दिसंबर 2008 से 9 नवंबर 2010 तक डेढ़ साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे. उनका नाम आदर्श इमारत घोटाले में आने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की. यहां तक कि वो महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी बनाए गए.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments