भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में तीसरे दिन पहुंचे राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के प्रदेश सचिव संत अंजनी नंदन शरण महराज

भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में तीसरे दिन पहुंचे राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के प्रदेश सचिव संत अंजनी नंदन शरण महराज

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा :  विकासखंड छुरा अंतर्गत ग्राम कुड़ेरादादर में 10 फरवरी से 18 फरवरी तक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन समस्त ग्राम वासियों की ओर से दुर्गा चौक में किया गया है। जहां प्रवचन कर्ता पंडित सेवक प्रसाद शर्मा बाघामुड़ा वाले के द्वारा दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक प्रवचन किया जाता है।आयोजन के तीसरे दिन राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के प्रदेश सचिव संत अंजनी नंदन शरण महराज भी पहुंचे। जहां पुजा अर्चना कर कथा श्रवण किया गया। वहीं इस आयोजन के लिए सभी लोगों का उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित भी किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हमारा जीवन धन्य हो जाता है और सभी लोगों को ऐसे आयोजन में शामिल होकर अपना जीवन सफल करना चाहिए।भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सुनने एवं देखने रोज क्षेत्र भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण यहां पहुंच रहे हैं। 

इस अवसर पर संत अंजनी नंदन शरण महराज जी के साथ नारायण सिंह ठाकुर,केजु राम ठाकुर,सेवक राम साहू,भीखम साहु ,फिरू राम जगत , संत राम जगत , दिलीप कुमार नागेश ,झवर अग्रवाल,दिनेश साहू , राधेश्याम साहु ,ईश्वरी नायक के साथ बड़ी संख्या श्रद्धालु एवं ग्रामीणों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments