गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के तहसील लवन से 07 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत तिल्दा में एक बार फिर रेत तस्कर सक्रिय होकर राजश्व नुकसान पहुचाने में जुट चुके हैं।ग्राम जनप्रतिनिधियों को मामले की खबर है लेकिन सभी मौन साधे हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्बंधित तहसील एवं खनिज विभाग को शिकायत नहीं दिये हैं जिससे रेत तस्करी में लगे तस्करों में किसी भी प्रकार का खौफ नहीं है नहीं राजश्व नुकसान पहुचाने में कोई डर महसूस कर रहे हैं।रेत तस्करी में लगे गॉव के कुछ लोग भी हैं जिससे बाहर से आने वाले ट्रैक्टर चालको से मोटी रकम लेकर रेत की अवैध लोडिंग लगातार हो रही है फलस्वरूप रोजाना प्रशासन को राजश्व घाटे से समझौता करना पड़ रहा है।पिछले महीने कार्रवाई हुई थी तो कुछ दिनों के लिए अवैध खनन पर विराम लगा था लेकिन पुनः खनन एवं परिवहन रोजाना रात एवं दिन के तड़के सुबह से प्रारंभ होने की खबर मीडिया को प्राप्त हो रहा है।समय रहते अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो रेत तस्कर बेलगाम होकर कारोबार में लिप्त रहेगा ।इस सम्बंध में ग्राम सरपंच डॉ सुरेश्वर पैकरा का कार्यशैली सन्देह के दायरे में है।वहीं तहसीलदार निवेश कुरेटि ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।खनिज विभाग डिप्टी डायरेक्टर कुंदन बंजारे ने फोन रिसीव नहीं किया।
Comments