राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में कुमकुम ने दिलाया छत्तीसगढ़ को रजत पदक,छुरा क्षेत्र एवं गरियाबंद जिले को किया गौरवान्वित..

राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में कुमकुम ने दिलाया छत्तीसगढ़ को रजत पदक,छुरा क्षेत्र एवं गरियाबंद जिले को किया गौरवान्वित..

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : राष्ट्रीय शालेय भारोत्तोलन प्रतियोगिता जो बिहार की राजधानी पटना में 12 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित हुई। जिसमें पहले ही दिन छत्तीसगढ़ के लिए छुरा की भारोत्तोलक  कुमारी कुमकुम ध्रुव ने रजत पदक प्राप्त की और छत्तीसगढ़ की झोली में एक पदक डाली इस प्रतियोगिता में  कुमकुम ने 49 किलो भारवर्ग में 125 किग्रा वजन उठाकर यह पदक अपने नाम किया। छुरा नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत कुमकुम ध्रुव प्रतिदिन सुबह साढ़े पांच बजे से अभ्यास करती है पश्चात् स्कूल जाती है तथा शाम को पुनः अभ्यास करती हैं इस समय उन्हें सेवानिवृत्त पीटीआई प्रमोद सिंह ठाकुर का मार्गदर्शन मिलता है वनांचल क्षेत्र जहां भारोत्तोलन जैसे राष्ट्रीय खेल में पदक प्राप्त करना पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है अल्प संसाधन के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर क्षेत्र एवं जिला को गौरवान्वित किया है।

इनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में तोकेश्वरी मांझी जनपद अध्यक्ष, यशवंत यादव जिलाध्यक्ष भारोत्तोलन संघ,यशवेंद्र शाह, प्रवीण भारती डीएसपी,के के साहू  प्राचार्य कन्या उ मा विद्यालय, डोमेश्वर ध्रुव पी टी आई, शिक्षकगण भूपत कन्नौजे, नागेन्द्र कुमार, सीमा सिंह, नेहा जायसवाल रेखा प्रधान, छतर सिंह ठाकुर जनप्रतिनिधि, पंडोरिया सर, कुलेश्वर मरकाम, तुलेश्वरी कंवर, जी एल कुंभकार, मानसिंह निषाद समाजसेवक, नरेंद्र पटेल, इमरान मेमन कान्ट्रेक्टर, आर के ध्रुव अतिरिक्त सीईओ, लेखराज धुर्वा अध्यक्ष सरपंच संघ ब्लॉक छुरा, सज्जन शर्मा व्यावसायी, हीरालाल साहू सचिव जिलाभारोसंघ, शीतल ध्रुव समाजसेवी, भोलेशंकर जायसवाल, विनोद देवांगन, रेवेन्द्र दीक्षित, देवनारायण यदु, शिव ठाकुर, राजकुमार लहरे, राजेश्वरी ठाकुर, रुपनाथ बंजारे जिलाध्यक्ष छग मजदूर संघ, पुनीत ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष इंटक ,मिथलेश सिन्हा, अर्जुन धनंजय सिन्हा, टंकेश्वर मरकाम, यूनूस खान, विमल पुरोहित,प्रदीप गुप्ता व्यवसायी, आदि प्रमुख हैं

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments