वृद्ध किसान उठाई गिरी का हुआ शिकार, चोरों ने सायकल के सामने हिस्से में रखे थैले से पार किये 75 हजार रुपये

वृद्ध किसान उठाई गिरी का हुआ शिकार, चोरों ने सायकल के सामने हिस्से में रखे थैले से पार किये 75 हजार रुपये

 

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : तहसील लवन के गॉव अहिल्दा निवासी वृद्ध किसान लाल साहू गुरुवार को जिला कॉपरेटिव बैंक लवन से 80 हजार आहरण कर घर जा रहे थे जिसमें से 5 हजार रुपये को निकालकर जेब में रखा था शेष75 हजार रुपये को सायकल के थैले में लटका कर रखा हुआ था कि लोकनाथ साहू बेकरी दुकान में कुछ सामान लेने के लिए सायकल खड़े किये।कुछ मिनटों बाद उनकी गाढ़ी कमाई 75 हजार रुपये को दो अज्ञात चोरों ने थैले से निकालकर ले उड़े, घटना दुकान के सीसीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया।पीड़ित ने मामले की शिकायत लवन थाना को दिया है जिस पर खोजबीन जारी है।पुलिस पेट्रोलिंग में लगे जवानों ने आरोपियों की तलाश में जगह जगह छानबीन शुरू कर दिये हैं।आरोपियों की भागने की जानकारी सूत्रों के हवाले से खबर है कि लवन रोहांसी वटगन मार्ग से भागने की जानकारी है।

आरोपियों के तलाश के बिना कंहा से है कौन से गैंग से है यह कह पाना अभी पुलिस के लिए मुश्किल है फिलहाल उठाई गिरी की खबर ने अंचल के किसानों में जबरदस्त रोष है।वहीं पुलिस थाना पूरी मुस्तैदी के साथ आरोपियों की तलाश में जुट चुका है ।इस मामले पर कर्तव्यनिष्ठ संवेदनशील थाना लवन प्रभारी केसर पराग ने बताया कि आरोपी पताल में भी छुपे होंगे वहां से उन्हें दबोच कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।कानून तोड़ने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।गौरतलब हो कि थाना प्रभारी लवन केसर पराग का सिंघम अवतार जारी है अपराधियों के लिए खौफ के नाम से जाना जा रहा है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments