परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुरा के द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में वर्तमान सरकार में आसीन दल के द्वारा घोषणा की गई थी कि छत्तीसगढ़ के सभी किसानों के धान प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से 3100 रूपए प्रति क्विंटल नकद भुगतान एक मुस्त किया जाएगा। साथ ही साल में घोषणा भी की गई थी कि पिछला दो वर्ष का बकाया बोनस राशि 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 का किसानों को भुगतान किया जाएगा। लेकिन 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान का भुगतान छत्तीसगढ़ के किसी किसान को प्राप्त नहीं हुआ है। अनेकों किसानों को दो वर्ष की बोनस राशि अभी तक नहीं मिल पाया है। वहीं पिछली सरकार के द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए पारित चौथी क़िस्त धान की बोनस राशि का भी भुगतान किया जाए। इन सभी मुद्दों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम छुरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
Comments