तेज रफ्तार ट्रक ने सात को रौंदा, मौके पर हुई मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने सात को रौंदा, मौके पर हुई मौत

बलौदाबाजार. जिले में वाहनों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इनकी कहर से मानव क्या पशु भी आए दिन अकाल मौत के गाल में समा रहे हैं. ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा आज शाम बलौदाबाजार कोतवाली थाना क्षेत्र के कुकरदी बायपास रोड पर हुआ, जहां सड़क पार कर रहे भेडो़ं को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही सात भेडो़ं की मौत हो गई. इसमें एक मादा भेड़ के पेट में बच्चा भी था.

इस हादसे के बाद अब सवाल उठने लगा है कि पुलिस लगातार एक माह तक जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालकों को नियम पूर्वक वाहन चलाने कहती है पर वाहन चालकों की लापरवाही या कहर से आम आदमी से लेकर पशु तक बच नहीं पा रहे हैं. आज की घटना से ग्रामीणों से आक्रोश है और उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं. वहीं घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है.

 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments